‘सत्ता के नशे में चूर हो चुकी है बीजेपी…’, जांगड़ा के विवादित बयान पर क्या बोले जयराम?

Must Read

Ramchandra Jangra Controversy: हरियाणा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ऐसा बयान दे डाला जिसने पूरे देश में आक्रोश की लहर पैदा कर दी. भिवानी के पंचायत भवन में आयोजित एक संगोष्ठी में बोलते हुए जांगड़ा ने कहा कि अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगना का भाव नहीं था, इसलिए 26 लोग मारे गए. अगर यात्रियों के हाथ में लाठी-डंडा भी होता और वे मुकाबला करते तो शायद केवल 5-6 जानें जातीं और आतंकवादी भी मारे जाते. इस बयान ने पीड़ित परिवारों और आम नागरिकों की भावनाओं को आहत कर दिया. जांगड़ा ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई अग्निवीर योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर पहलगाम के यात्री अग्निवीर जैसी ट्रेनिंग लिए होते तो वे आतंकी हमले का सामना कर सकते थे. जांगड़ा के बयान पर कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि भाजपा नेता लगातार भारतीय सेना और शहीदों का अपमान कर रहे हैं, जो उनकी ओछी और घटिया मानसिकता को उजागर करते हैं.
बीजेपी सत्ता के नशे में चूर: जयराम रमेश
जयराम रमेश ने कहा कि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का यह शर्मनाक बयान बताता है कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा इतनी संवेदनहीन हो चुकी है कि पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के बलिदान के लिए सुरक्षा चूक को जिम्मेदार ठहराने के बजाय भाजपा सांसद शहीदों व उनकी पत्नियों पर ही सवाल उठा रहे हैं.
बीजेपी नेता को पार्टी से बाहर करने की मांग 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बयान में आगे कहा कि विजय शाह और देवड़ा जैसे नेताओं पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब ये नया बयान घोर आपत्तिजनक है. प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेतृत्व की चुप्पी को इन बयानों की मौन स्वीकृति क्यों न माना जाए ?हमारी स्पष्ट मांग है कि प्रधानमंत्री मोदी इस शर्मनाक बयान पर माफी मांगें और सांसद रामचंद्र जांगड़ा को पार्टी से बाहर करें.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -