‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के लिए खुद ही तैयार हो जाएंगे विपक्षी दल? BJP ने बना लिया ये मेगा प्लान

Must Read

BJP Mega Plan For One Nation, One Election: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) “वन नेशन, वन इलेक्शन” कानून को लेकर देशव्यापी माहौल बनाने की तैयारी में जुट गई है. इसको लेकर देशभर में जागरूकता फैलाने और समर्थन जुटाने के लिए खास योजना बनाई है. इसके तहत ब्लॉक स्तर पर सेमिनार, नुक्कड़ सभाएं और छोटे कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता को इस कानून के महत्व और लाभों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
भाजपा मुख्यालय में सोमवार (27 जनवरी) को एक बड़ी बैठक आयोजित की गई. बैठक में 70 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिनमें भाजपा सांसद, मेयर, विधायक, पूर्व न्यायाधीश, पूर्व अधिकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे. इस बैठक को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा महासचिव सुनील बंसल ने संबोधित किया.
केंद्र सरकार की पहल और रणनीतिदरअसल, केंद्र सरकार ने लोकसभा में “वन नेशन, वन इलेक्शन” कानून के लिए संविधान संशोधन बिल पेश किया है. बिल को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को भेजा गया है. इस बिल को पास करने के लिए संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत (360 से अधिक सांसदों) की आवश्यकता होगी. भाजपा को लोकसभा में इस संशोधन के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं है, इसलिए पार्टी ने जनता के बीच जाकर जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है.
राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान की योजनाजानकारी के अनुसार, भाजपा फरवरी के दूसरे सप्ताह से इस कार्यक्रम की शुरुआत करेगी. देशभर में ब्लॉक स्तर पर सेमिनार और सभाओं का आयोजन किया जाएगा. इन कार्यक्रमों में आम जनता को “वन नेशन, वन इलेक्शन” के लाभों और इससे जुड़ी संवैधानिक प्रक्रियाओं के बारे में बताया जाएगा. उद्देश्य यह है कि आम जनता इस कानून के समर्थन में आवाज उठाए और अन्य राजनीतिक दलों पर दबाव बनाए.
एक देश, एक चुनाव: क्यों जरूरी?बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा महासचिव सुनील बंसल ने प्रतिनिधियों को “वन नेशन, वन इलेक्शन” के महत्व पर चर्चा की. उन्होंने इसे देश के लिए आवश्यक बताते हुए इसके फायदे गिनाए.
भाजपा की रणनीतिभाजपा आने वाले समय में इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए एक कमेटी का गठन करेगी. इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य जागरूकता फैलाना और समर्थन जुटाना होगा. अभियान के जरिए भाजपा जनता और राजनीतिक दलों के बीच संवाद को मजबूत करेगी.

यह भी पढ़ें:- Jay Shah in Mahkumbh: महाकुंभ में संतों ने दिया जय शाह के बेटे को आशीर्वाद, देखें वीडियो

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -