Ramesh Bidhuri Controversy: दिल्ली की कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की एक आपत्तिजनक टिप्पणी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. बिधूड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हैं “कालकाजी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे.” ये बयान आते ही कांग्रेस नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की और इसे भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता का प्रतीक करार दिया.
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा “ये बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की मानसिकता को नहीं दिखाती बल्कि ये भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की असलियत को भी उजागर करती है.” उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सोच ऊपर से लेकर नीचे तक संगठन के संस्कारों का हिस्सा है.
कांग्रेस नेताओं ने की बयान की निंदा
कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस बयान की आलोचना करते हुए इसे महिला विरोधी और कुत्सित मानसिकता बताया. उन्होंने कहा “जो व्यक्ति संसद में अपने साथी सांसदों को गालियां दे चुका हो उससे हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं?” सुप्रिया ने ये सवाल भी उठाया कि भाजपा की महिला नेता, महिला विकास मंत्री, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर कुछ बोलेंगे या नहीं.
महिला विरोधी मानसिकता पर उठाए सवाल
सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा की महिला विरोधी सोच को लेकर पीएम मोदी पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मोदी जी की ओर से मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्दों का इस्तेमाल इस मानसिकता को बढ़ावा देता है जिसके परिणामस्वरूप भाजपा के नेता ऐसे आपत्तिजनक बयान देते हैं. साथ ही उन्होंने रमेश बिधूड़ी से माफी की मांग भी की.
रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान
रमेश बिधूड़ी ने बयान देते हुए ये भी कहा था कि “लालू यादव ने बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बनाने का दावा किया था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़कें बनवाएंगे.” ये बयान भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता को लेकर और भी सवाल खड़ा करता है जबकि भाजपा की ओर से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: अगले एक हफ्ते तक उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड! इन इलाकों में बारिश-तूफान का कहर, जानें मौसम का अपडेट
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS