‘दीदी जेल जाएंगी’, बंगाल में हुए स्कूल भर्ती घोटाले पर बीजेपी ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना

0
14
‘दीदी जेल जाएंगी’, बंगाल में हुए स्कूल भर्ती घोटाले पर बीजेपी ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना

पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सीएम ममता बनर्जी पर हमलावर है. राज्य के स्कूलों में टीचर्स भर्ती प्रक्रिया में हुए व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री जेल जाएंगी. बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने गुरुवार (3 अप्रैल, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘अगर राज्य में बीजेपी सत्ता में आती है तो ममता बनर्जी की जिम्मेदारी तय की जाएगी. भारत में कानून का राज है और इससे कोई नहीं बच सकता. दीदी निश्चित ही जेल जाएंगी’.
‘स्कूल भर्ती घोटाले की जांच बाधित करने का आरोप’न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संबित पात्रा ने कहा, ‘जिस दिन भी बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी उसी दिन से ममता बनर्जी के खिलाफ पूरी ताकत से कार्रवाई की जाएगी’.सुप्रीम कोर्ट ने चयन प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं के कारण 25,000 से ज्यादा शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती रद्द करने के कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है.
संबित पात्रा ने बंगाल सरकार पर संस्थाओं को भ्रष्ट बनाने के आरोप लगाए हैं. साथ ही ममता सरकार पर स्कूल भर्ती घोटाले की जांच को बाधित करने के भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ‘कुछ दिनों पहले वो (ममता बनर्जी) ऑक्सफोर्ड गईं थीं और उन्होंने खुद को शेरनी बताया था और अब उनके भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है’. उन्होंने आगे कहा, ‘जिस तरह से ममता बनर्जी ने राज्य में भ्रष्टाचार को फलने-फूलने दिया है उससे लाखों लोग प्रभावित हुए हैं’.
‘राहुल गांधी अब चुप क्यों हैं’ ?बीजेपी सांसद ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया और इस मामले में विपक्षी दलों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने पूछा, ‘अगर एनडीए के किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ ऐसे गंभीर आरोप लगाए गए होते तो राहुल गांधी संसद में हंगामा खड़ा कर देते और इसे लोकतंत्र की हत्या कहते लेकिन अब वो कहां हैं? इंडी गठबंधन के नेता कहां हैं’?
ये भी पढ़ें:
‘माहौल खराब करने वाली बयानबाजी से बचें’, मोहम्मद यूनुस को पीएम मोदी की नसीहत, हिंदुओं की सुरक्षा पर जताई चिंता

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here