राहुल गांधी को BJP नेता ने बताया ‘मीर जाफर’, कहा- ‘मिलेगा निशान-ए-पाकिस्तान’

Must Read

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बावजूद अभी तक तनाव बना हुआ है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. अमित मालवीय ने कहा कि राहुल को निशान-ए-पाकिस्तान मिलना चाहिए. राहुल ने हाल ही में बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरते हुए ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सवाल किए थे. उन्होंने पूछा था कि हमने कितने विमान गंवाए हैं. 
अमित मालवीय ने काफी आक्रामक अंदाज में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने एक्स पर एक ग्राफिक शेयर किया है. बीजेपी नेता ने इसके कैप्शन में लिखा, ”राहुल गांधी नए मीर जाफर हैं.”
उन्होंने एक अन्य एक्स पोस्ट में लिखा, ”इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. वे बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट गंवाए हैं, हैरानी की बात है कि उन्होंने एक बार भी नहीं पूछा कि हमने कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए या भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर हमले के दौरान उनके हैंगर में कितने जेट तबाह किए. क्या अब राहुल गांधी को ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ मिलेगा.”

अपडेट जारी है…

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -