‘दो हिस्सो में बंट जाएगा देश’, सामना के लेख पर आया BJP का रिएक्शन, जानें क्या बोले शहनवाज हुसैन

Must Read

Bihar News: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. भाजपा के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सुशासन के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आरा में एक ज्वेलरी दुकान लुटी थी, लेकिन अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और लूटी गई संपत्ति बरामद हुई. वहीं मुंगेर में एएसआई की हत्या के आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई.
राजद नेता तेज प्रताप यादव के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने एक पुलिसकर्मी से कथित तौर पर ठुमका लगाने के लिए कहा और न करने पर सस्पेंड करने की धमकी दी. भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे कानून व्यवस्था पर हमला बताया है. शाहनवाज हुसैन ने लालू यादव के दौर की याद दिलाते हुए कहा कि तब डीआईजी तक को खैनी लगाने के लिए कहा जाता था. भाजपा ने इस बयान को पुलिस प्रशासन के सम्मान से जोड़ते हुए राजद को घेरा है.
‘देश के बंटवारे’ वाले बयान पर घमासान
महाराष्ट्र में शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे एक लेख को लेकर भी सियासत तेज हो गई है. इस लेख में कहा गया कि जब भाजपा सत्ता से जाएगी तब तक देश दो हिस्सों में बंट चुका होगा. इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एकजुट है और एकता के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. पार्टी का कहना है कि उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक सभी भारतीयों का मन एक है और कोई भी ताकत देश को विभाजित नहीं कर सकती.
लाउडस्पीकर और नमाज पर बहस
धर्मगुरु मुकुंदा आचार्य ने लाउडस्पीकर पर दी जाने वाली नमाज को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि इससे सिरदर्द की समस्या होती है इसलिए वह इस मामले को अदालत तक ले जाने की सोच रहे हैं. इस पर भाजपा नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत में संविधान सबको धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है और इसमें किसी तरह की कोई बाधा नहीं डाली जाएगी. हालांकि सरकार अलग-अलग राज्यों की नीतियों के आधार पर इस विषय पर विचार कर सकती है.
मुसलमानों की शिक्षा पर गडकरी का बयान
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक बयान दिया कि मुसलमानों को सबसे ज्यादा शिक्षा की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समुदाय की तरक्की के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है क्योंकि वे इस क्षेत्र में काफी पीछे रह गए हैं. इस बयान पर भी राजनीतिक बहस छिड़ गई है. भाजपा इसे मुसलमानों के उत्थान की पहल बता रही है जबकि विपक्षी दल इसे राजनीतिक एजेंडा करार दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -