बिहार चुनाव में NDA का दिखेगा जलवा, CM की रेस में तेजस्वी आगे; ताजा सर्वे में आंकड़ों ने चौंकाय

Must Read

Bihar Election 2025: इस साल के अंत तक बिहार विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों में हलचल बढ़ी हुई है. एक तरफ तेजस्वी यादव की अगुआई में महागठबंधन तो दूसरी तरफ एनडीए इस चुनाव में जीत का दम भर रही है. वहीं जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी बिहार चुनाव में अपनी जमीन तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच Rudra Research and Analytics की ओर से बिहार चुनाव को लेकर सर्वे किया गया और चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए गए.
बिहार चुनाव में NDA का दिखेगा जलवा- सर्वे
सर्वे के अनुसार एनडीए का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इसमें 25 फीसदी लोगों ने बीजेपी को, 16 फीसदी लोगों ने जेडीयू को और 5 फीसदी लोगों ने एलजेपी के उम्मीदवारों को वोट देने की बात कही है. इस तरह से कुल 46 फीसदी लोग चाहते हैं कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बने. दूसरी तरफ महागठबंधन की बात करें तो 28 फीसदी लोग आरजेडी को और 7 फीसदी लोग कांग्रेस को वोट देंगे. यानी कि 35 फीसदी लोग महागठबंधन की सरकार चाहते हैं. 7 फीसदी लोगों ने अन्य उम्मीदवारों को जिताने की बात कही है.
सीएम के चेहरे की रेस में तेजस्वी आगे
सर्वे में भले ही लोग एनडीए की सरकार चाहते हैं, लेकिन सीएम के चेहरे के लिए पहली पसंद आरजेडी के तेजस्वी यादव ही हैं. 35 फीसदी लोग चाहते हैं कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनें. वहीं 25 फीसदी लोग नीतीश कुमार को, 16 फीसदी लोग चिराग पासवान को, 8 फीसदी लोग सम्राट चौधरी को और 7 फीसदी लोग प्रशांत किशोर को सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं.
सर्वे के अनुसार पुरुष वोटर्स से ज्यादा महिला वोटर्स एनडीए के पक्ष में है. 45 फीसदी पुरुष वोटर्स ने एनडीए को अपनी पहली पसंद बताया. वहीं 49 फीसदी महिला वोटर्स ने एनडीए को अपनी पहली पसंद बताया. 42 फीसदी पुरुष वोटर्स ने और 38 फीसदी महिला वोटर्स ने इंडिया गठबंधन को अपनी पहली पसंद बताया.
ये भी पढ़ें : पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी का खुलासा, कहा- ‘AK-47 लेकर नहीं आए थे आतंकी, उन्हें दिए गए हथियार’

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -