क्या सच में लालू यादव को नीतीश से मिला ऑफर? तेजस्वी ने खोला बड़ा राज

Must Read

तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि अब किसी भी हालत में नीतीश कुमार के साथ गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने कहा ‘अब सीधे चुनाव होगा, कोई गठबंधन नहीं. बिहार की जनता भी अब उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहती.’तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार अब राजनीतिक बैगेज बन चुके हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा ’20 साल तक कभी हमने संभाला, कभी बीजेपी ने, लेकिन अब कोई नहीं संभाल सकता.’ तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार की जनता भी अब बदलाव चाहती है.तेजस्वी यादव ने सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब सरकार कुछ अधिकारियों के भरोसे चल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की तिजोरी खाली हो रही है और सरकार सिर्फ दिखावे में लगी है.नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने की अटकलों पर तेजस्वी ने कहा कि लोकतंत्र में किसी के आने पर रोक नहीं है, लेकिन असली सवाल ये है कि जनता किसे स्वीकार करेगी. उन्होंने कहा बिहार की 58-59% युवा आबादी अब जागरूक हो चुकी है.तेजस्वी ने कहा कि 2020 के चुनाव में युवा उनके साथ थे, लेकिन इस बार सभी वर्ग उनके समर्थन में हैं महिलाएं, बुजुर्ग, गरीब, बुद्धिजीवी, हर जाति और धर्म के लोग. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के पास स्पष्ट विजन और रोडमैप है.तेजस्वी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि एजुकेशन, आईटी, खेल, टूरिज्म, इंडस्ट्री और हेल्थ जैसे क्षेत्रों में कई योजनाएं लागू की गई. उन्होंने कहा ‘हमने 700 डॉक्टरों की भर्ती की, बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया और शिक्षकों की बहाली सुनिश्चित की.’इंटरव्यू के आखिर में तेजस्वी ने कहा कि फिलहाल बिहार और देश में होली का माहौल है, लेकिन राजनीति में हलचल जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि इस बार बिहार की जनता अपना फैसला सोच-समझकर लेगी.
Published at : 16 Mar 2025 10:16 AM (IST)

चुनाव 2025 फोटो गैलरी

चुनाव 2025 वेब स्टोरीज

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -