3 राज्यों में तलाशी, खंगाले 700 से ज्यादा CCTV फुटेज, यूं पकड़ा गया छेड़छाड़ का आरोपी

Must Read

Bengaluru Sex Assault Case: 3 अप्रैल को सिलिकॉन सिटी के नाम से मशहूर बेंगलुरु की सड़कों पर हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, इस केस को सुलझाने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी. आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस ने तीन राज्यों की 700 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालीं और अंत में उसे केरल के एक सुदूर गांव से गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान बेंगलुरु के तिलक नगर निवासी संतोष डेनियल के रूप में हुई है. उसे दक्षिण-पूर्व डिवीजन पुलिस ने केरल के कोझिकोड जिले के नरवन्नूर से पकड़ा है.
एक हफ्ते तक चला सर्च ऑपरेशन
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी संतोष 26 साल का है और बेंगलुरु में एक जगुआर शोरूम में ड्राइवर के तौर पर काम करता था. पुलिस ने बताया कि जब तलाशी अभियान शुरू किया गया तो वह कर्नाटक के बेंगलुरु से तमिलनाडु के होसुर, फिर सलेम और उसके बाद केरल के कोझिकोड भाग गया. पुलिस के अनुसार, यह सर्च ऑपरेशन लगभग एक हफ्ते तक चला. इस दौरान तीन राज्यों में उसकी तलाश की गई और अंत में उसे केरल के एक सुदूर गांव से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने खंगाले 700 सीसीटीवी फुटेज
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाईं और करीब 700 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस को एक अहम सुराग उस दोपहिया वाहन से मिला, जिसका इस्तेमाल आरोपी ने बस स्टैंड से भागने के लिए किया था. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज की खराब क्वालिटी के कारण पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में काफी मुश्किलें आईं. आखिरकार, दक्षिण-पूर्व डिवीजन पुलिस ने आरोपी को केरल के कोझिकोड जिले के नरवन्नूर गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी पर मारपीट, यौन उत्पीड़न और पीछा करने से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
पीड़िता ने जांच में शामिल होने से किया इनकार
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस पीड़िता और उसकी दोस्त तक पहुंचने में सफल रही. हालांकि, दोनों ने पुलिस से निजता बनाए रखने का अनुरोध किया और कहा कि वे जांच का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं.
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सुनसान सड़क पर हुई छेड़छाड़ की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. वीडियो में बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट की एक गली में एक शख्स दो लड़कियों का पीछा करता हुआ नजर आता है. जब लड़कियों ने उससे बचने की कोशिश की, तो वह अचानक उनमें से एक लड़की को पकड़कर छेड़छाड़ करने लगता है, जबकि दूसरी लड़की अपनी दोस्त को बचाने की कोशिश करती है. मामला बिगड़ता देख आरोपी वहां से भाग निकलता है.
ये भी पढ़ें-
Watch: कैसे बनी कुतुब मीनार, कितने लोगों ने किया काम? AI ने दिखा दीं 800 साल से ज्यादा पुरानी तस्वीरें

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -