Bus Accident: भटिंडा बस हादसे पर PM Modi ने जताया दुख, पीड़ितों को सहायता राशि देने का ऐलान | Bathinda Bus Accident update PM Modi expressed grief announced financial assistance 2 lakh 50000 for injured

Must Read

मृतकों के परिजनों और घायलों को सहायता राशि देने का ऐलान पंजाब के भटिंडा में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि, 18 लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ितों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष’ से सड़क हादसे के मृतकों के प्रत्येक परिवार को दो लाख और घायलों को 50,000 रुपए राशि देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के ‘x’ अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, “पंजाब के भटिंडा में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।” चीख-पुकार सुनकर मदद के लिए पहुंचे स्थानीय लोग सड़क हादसा भटिंडा के कोटशमीर रोड पर उस समय हुआ। पुल से गुजर रही यात्रियों की एक बस नाले में जा गिरी। बस के गिरने के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बस में सवार 5 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 3 अन्य गंभीर घायलों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य 18 यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राइवेट बस में सवार सभी यात्री एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर तेज रफ्तार से जा रही बस पुल से नीचे कई फीट गहरे नाले में गिर गई। इसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। पुलिस टीम हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुटी है। ये भी पढ़ें: खचाखच यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, 8 की मौत, 18 घायल

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -