दिन दहाड़े बैंक में लूट, कर्मचारियों को बाथरूम में बंद किया और 15 लाख ले उड़ा डकैत

Must Read

Kerala Federal Bank Loot: केरल के त्रिशूर जिले के चालकुडी पोट्टा स्थित फेडरल बैंक में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है. लुटेरे ने चाकू की नोक पर बैंक के मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी को बंधक बना लिया और लाखों रुपये लूटकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार घटना के समय बैंक में सिर्फ दो कर्मचारी मौजूद थे क्योंकि बाकी स्टाफ लंच ब्रेक पर गया हुआ था.
चश्मदीदों के अनुसार, लुटेरे ने बैंक में घुसते ही चाकू निकालकर कर्मचारियों को धमकाया और उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद उसने कुर्सी की मदद से काउंटर का शीशा तोड़ा और वहां रखी नकदी समेट ली. बैंक कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
बैंक के कैशियर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि लुटेरे ने काफी आक्रामक तरीके से वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी हुई है और उसके राज्य से बाहर का होने की भी आशंका जताई जा रही है. शुरुआती जांच के अनुसार करीब 15 लाख रुपये की लूट हुई है. पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और बैंक के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, बीजेपी ने साधा निशाना
इस लूटकांड के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने राज्य सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए इसे पुलिस की नाकामी बताया. उन्होंने कहा “एक नेशनल बैंक में दिनदहाड़े चाकू की नोक पर 15 लाख की लूट होना केरल पुलिस की असफलता दर्शाता है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को गृह विभाग छोड़ देना चाहिए.” फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: FairPlay Money Laundering Case: ‘हर महीने पाकिस्तानी रहीम यार खान के खाते में जाते थे 6 करोड़’, ED ने फेयरप्ले मामले में खोला बड़ा राज, दो गिरफ्तार

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -