मेट्रो में चुपके से बनाए जा रहे महिलाओं के वीडियो, फिर इंस्टाग्राम पर वायरल, लोग बोले- डरावना

Must Read

Bangalore Metro: बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक इंस्टाग्राम अकाउंट @metro_chicks (बैंगलोर मेट्रो क्लिक्स) पर महिला यात्रियों की बिना अनुमति के वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है. इन वीडियो में ट्रेन में यात्रा कर रही महिलाएं हैं और उस पर टेक्सट भी लिखा जा रहा है, जो वाकई में शर्मनाक है. एक वीडियो में लिखा हुआ है नम्मा मेट्रो पर खूबसूरत लड़कियों को ढूंढने की कोशिश. यह न केवल नैतिक रूप से गलत है, बल्कि भारतीय कानून के तहत गंभीर आपराधिक अपराध भी है.
इस अकाउंट के इंस्टाग्राम पर 5,605 फॉलोअर्स और संबंधित टेलीग्राम चैनल पर 1,188 सब्सक्राइबर हैं. अकाउंट पर 13 वीडियो पाए गए हैं, जिनमें महिलाओं का छिपकर पीछा करने और फिल्माने की क्लिप शामिल हैं. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया गया है, जिससे साफ पता चल रहा है कि अकाउंट चलाने वाला व्यक्ति नेगेटिव कमेंट से बचना चाहता है.

This Insta page @/metro_chicks is creepily filming women on the Bangalore Metro & posting without consent. The content is vulgar & objectifying.Please take action @BlrCityPolice @NCWIndiaNo one deserves to be filmed and sexualised in public.Report & RT!!!! pic.twitter.com/tKBvat4t2K
— Troy (ట్రోయ్) (@Troy__Story) May 20, 2025

सोशल मीडिया पर यूजर्स का फूटा गुस्सा एक सोशल मीडिया यूजर ने इस अकाउंट का स्क्रीनशॉट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया और बेंगलुरु पुलिस को टैग करके उचित कार्रवाई की मांग की. इसके बाद लोगों, पत्रकारों, नेताओं और सामाजिक संगठनों ने मिलकर इस मुद्दे को ज़ोरदार तरीके से उठाया. मामले पर  बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पीसी मोहन ने कहा कि यह निजता और गरिमा का घोर उल्लंघन है. बेंगलुरु पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. एक ने कहा कि यह सभी महिला यात्रियों के लिए डरावना है. उसे सजा मिलनी चाहिए.

An Instagram account is secretly filming women on Namma Metro, and shockingly, 5,000 people are following it. It’s a blatant violation of privacy and dignity, not just creepy but a serious crime. @BlrCityPolice, take immediate action. pic.twitter.com/RwjbHLR8Fd
— P C Mohan (@PCMohanMP) May 20, 2025

कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर साधा निशानाकांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ब भाजपा सत्ता में थी तो बेंगलुरु शहर के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, वे सांप्रदायिक एजेंडे में व्यस्त थे. हमें उस गंदगी को साफ करना होगा, जो उन्होंने बेंगलुरु में छोड़ी है और इसमें थोड़ा समय लगेगा. वहीं डीसीपी दक्षिण बेंगलुरु ने कहा कि बेंगलुरु मेट्रो पर महिला यात्रियों की तस्वीरें उनकी सहमति के बिना साझा करने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस और BMRCL की कार्रवाईबेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के जनसंपर्क अधिकारी बीएल यशवंत चव्हाण ने कहा कि  हम साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कर रहे हैं. यह अकाउंट महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बनशंकरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया जा चुका है. पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने वादा किया है कि आरोपी की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -