Road Accident in Jammu Kashmir: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर शनिवार (4 जनवरी, 2025) को भारतीय सेना का एक वाहन खाई में गिर गया, जिसमें दो जवानों के मारे जाने की खबर सामने आई है. हादसे में तीन जवानों के घायल होने की भी सूचना हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पतार लेकर जाया गया है. मौके पर जम्मू कश्मीर पुलिस और सुना के कई जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में एसके पायन के पास सेना का एक वाहन सकड़ से फिसलकर खाई में गिर गया. इस हादसे में किसी भी प्रकार के आतंकी एंगल के होने की बात अब तक सामने नहीं आई है. हालांकी, पुलिस और सेना के जवानों की ओर से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और हादसे के सही कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
24 दिसंबर के हादसे में 5 जवान हुए थे शहीद
इसके पहले भी जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में 24 दिसंबर, 2024 को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था. हादसे में सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था. ये हादसा पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुआ था. इस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई थी.
31 दिसंबर को भी हुआ था सड़क हादसा
ठीक चार दिन पहले, यानी 31 दिसंबर, 2024 को भी पुंछ जिले के मेंढर में एलओसी के पास बलनोई इलाके में सेना का वाहन हादसे का शिकार हुआ था. ये हादसा शाम छह बजे हुआ था, जब सेना का वाहन कई जवानों को लिए ऑपरेशनल ड्यूटी पर जा रहा था. रास्ते में ही हादसा हुआ और सेना का वाहन करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में भी पांच जवानों की मौत हो गई तो वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- अजमेर दरगाह पहुंची PM मोदी की भेजी चादर, रोकने की मांग वाली याचिका पर नहीं हो सकी सुनवाई
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS