Dhirendra Shastri Speech on Hinduism: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने एक शख्स के बारे में कहा कि वह बिल्कुल उनकी तरह है. खुद को सनातन महासंघ का फाउंडर बताने वाले इस शख्स का नाम गौतम खट्टर है. बागेश्वर धाम में इस शख्स ने हिंदू धर्म को लेकर भाषण दिया और उसे धीरेंद्र शास्त्री भी सुन रहे थे. भाषण खत्म होते ही धीरेंद्र शास्त्री ने उस शख्स के भाषण और भाषा शैली को लेकर इतनी तारीफ कर दी कि खुद का फोटोकॉपी तक बता दिया.
भाषण दे रहे गौतम खट्टर ने एक्स पर भाषण का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आज भी अगर हिंदू जाति पाती से ऊपर उठ कर एक नही हुआ तो आने वाले समय में हिंदू केवल प्रदर्शनी में देखने को ही मिलेगा…लोग अपने बच्चों को बताएंगे की अतीत में हिंदू नाम की एक प्रजाति हुआ करती थी जो असंगठित होने के कारण धरती से विलुप्त हो गई!”
आज भी यदि हिंदू जाति पाती से ऊपर उठ कर एक नही हुआ तो आने वाले समय में हिंदू केवल प्रदर्शनी में देखने को ही मिलेगा…लोग अपने बच्चों को बताएँगे की अतिति में हिंदू नाम की एक प्रजाति हुआ करती थी जो असंगठित होने के कारण धरती से विलुप्त हो गई ! pic.twitter.com/Vtk7GlKwTV
— Gautam Khattar (@GautamKhattar) October 29, 2024
धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा?
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने गौतम खट्टर के भाषण के बाद कहा, “युवाओं में मौजूदा वक्त में सनातन संस्कृति के तथ्यों को मजबूती के साथ रखने वाले, हमारे प्रिय और आत्मीय गौतम खट्टर. जब मैंने आपको (गौतम) सुबह में पुस्तक भेंट की तो उसमें लिखा कि हमको गौतम खट्टर से मिलकर ऐसा लग रहा जैसे हम अपनी ही फॉटोकॉपी से मिल रहे हैं. इन्होंने क्या गजब की ऊर्दू बोली है. जिनकी हिंदी की जुबान होती है वह पंजाबी बहुत कठिन से बोल पाते हैं. वो बड़ा महान आदमी होता है जिसकी जुबान हर भाषा में आसानी से सेट हो जाए और उसी लहजे को पकड़ ले. जब ये पढ़ रहे थे तो लग रहा था कि कुछ हो रहा है.”
ये भी पढ़ें: सड़क पर चलते-फिरते मिल रही मौत! रोड एक्सीडेंट में पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा खतरा, रिपोर्ट में दावा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS