Dheerendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मथुरा में एक कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसे लेकर अब विवाद हो गया है. उन्होंने जिस कार्यक्रम का उद्घाटन किया, उसमें शराब पार्टी भी हुई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद वहां के लोगों ने आयोजकों पर कार्रवाई करने की मांग की. लोगों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बदनाम करने के उद्देश्य से ऐसा किया.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 22 मार्च को दीप जलाकर कव्वाली कार्यक्रम का शुभारंभ किया था, जिसमें सागर भाटिया और उनकी टीम ने प्रस्तुति दी थी. इस कार्यक्रम के उद्घाटन से पहले धीरेंद्र शास्त्री ने ब्रज क्षेत्र को मांस और शराब से मुक्ति दिलाने के लिए जल्द बड़ी पदयात्रा निकालने का भी ऐलान किया था. इस कार्यक्रम का आयोजन मुथरा के लायंस क्लब स्राट और केबी ग्रुप ने संयुक्त रूप से किया था.
प्रोग्राम में शराब का इंतजाम नहीं किया गया था
बताया जा रहा है कि प्रोग्राम में शराब का इंतजाम नहीं किया गया था. कुछ शराब के शौकीन खुद की शराब लेकर गए थे जिसका वीडियो किसी ने वायरल कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भी जमकर ट्रोल किया जाने लगा है. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद धीरेंद्र शास्त्री वापस वृंदावन आ गए. कुछ लोगों का कहना है कि षड्यंत्र के तहत धीरेंद्र शास्त्री के फंसाया जा रहा है.
यहां के कार्यक्रम में एंट्री के लिए डायमंड, प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर कैटेगरी रखी गई थी. उद्घाटन से पहले इस कार्यक्रम का खूब प्रचार-प्रसार भी किया गया था. कुछ लोगों ने तो इस कार्यक्रम को देखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी की थी. धीरेंद्र शास्त्री ने कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद कहा था कि अभी हमारा उद्देश्य ये है कि भारत हर हाल में हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाए. भारत में सनातन के प्रति जितनी भी बुरी मानसिकता वाले लोग हैं, वो स्वाभाविक रूप से लाइन में लग जाएं, इसलिए हम हिंदू राष्ट्र का संकल्प लेकर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Naresh Mhaske On Aurangzeb: ‘इसे INDI गठबंधन नहीं, औरंगजेब फैन क्लब कहा जाना चाहिए’, जानें क्यों भड़के एकनाथ शिंदे के सांसद
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS