रामलला ने 5 साल में भरा 400 करोड़ का टैक्स, जानें कितना अमीर है ट्रस्ट

Must Read

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद से यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ के दैरान भी यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने रविवार (16 मार्च 2025) को बताया कि ट्रस्ट ने धार्मिक पर्यटन में उछाल के बीच पिछले पांच वर्षों में सरकार को लगभग 400 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है.
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने चुकाया 400 करोड़ का टैक्स
चंपत राय ने कहा कि टैक्स की राशि 5 फरवरी 2020 से 5 फरवरी, 2025 के बीच चुकाई गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि इसमें से 270 करोड़ रुपये माल और सेवा कर (जीएसटी) के रूप में भुगतान किए गए, जबकि बचे हुए 130 करोड़ रुपये अलग-अलग टैक्स कैटेगरी के तहत भुगतान किए. उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र बन गया है और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं.
अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया कि महाकुंभ के दौरान करीब 1.26 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या आए थे. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के वित्तीय रिकार्ड का नियमित रूप से नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के अधिकारियों की ओर से ऑडिट किया जाता है.
साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की देखरेख के लिए 2020 में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया गया था, जिसने मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2024 को मुख्य यजमान बनकर मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर परिसर में मौजूद लोगों के सामने 11 दिनों का व्रत तोड़ा. 
कितना अमीर है ट्रस्ट
 ट्रस्ट की स्थापना के बाद से प्राण-प्रतिष्ठा के समय तक कुल 3,500 करोड़ रुपये से अधिक का दान प्राप्त हुआ. राम मंदिर के निर्माण की अनुमानित राशि 1,800 करोड़ रुपये रही. राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से हर रोज लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. इन भक्तों की ओर से राम मंदिर में खुलकर दान भी किया जा रहा है. साल 2024 में करीब 16 करोड़ श्रद्धालुओं ने राम मंदिर के दर्शन किए.
ये भी पढ़ें : ‘2020 में बॉर्डर पर जो हुआ, उससे हुए दूर’, चीन-भारत के रिश्तों पर बोले पीएम मोदी- लड़ाई हमारा इतिहास नहीं

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -