Atul Subhash Murder Case: AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या से जुड़े मामले ने कई रहस्यमयी मोड़ आए हैं, जिसमें कई सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिल पाए हैं. बेंगलुरु और उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. इस बीच RJ सिद्दीकी एक नए नाम ने सवालों को और उलझा दिया है, जिसका नाम अतुल ने खुद जौनपुर कोर्ट के सामने लिया था.
दरअसल, अतुल ने जौनपुर कोर्ट में कहा था मैं निकिता को जब भी पैसा भेजता हूं. वो लखनऊ के RJ सिद्दीकी के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता था. मैंने निकिता से इस बारे में कई बार पूछा, लेकिन उसने कभी कुछ नहीं बताया कि ये RJ सिद्दीकी कौन है. अतुल ने यह भी दावा किया है कि निकिता ने बेटे व्योम का जन्मदिन RJ सिद्दीकी के घर पर मनाया था. हालांकि निकिता RJ सिद्दीकी को जानने से इनकार करती हैं.
‘निकिता का रोहित के साथ अफेयर’अब सवाल उठ रहा है कि आखिर ये RJ सिद्दीकी कौन है? और उसका निकिता और अतुल के जीवन से क्या संबंध है? अतुल ने जौनपुर कोर्ट में रोहित निगम का नाम भी लिया था और आरोप लगाया था कि निकिता का रोहित के साथ अफेयर है. इस पर निकिता ने सफाई देते हुए कहा था कि रोहित मेरे पापा के दोस्त का बेटा है. रोहित एक फैमिली फ्रेंड है न कि मेरा बॉयफ्रेंड. वो 2021 में उनके घर आता था. वह अतुल के सामने भी घर पर आता था. निकिता ने कहा कि अगर अफेयर होता तो मैं उसे अतुल के सामने क्यों घर पर बुलाती.
सुसाइड नोट और आरोपअतुल ने आत्महत्या से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था. इसमें उन्होंने पत्नी निकिता, सास, साला, और चाचा ससुर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. फिलहाल निकिता सहित तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं. निकिता के चाचा को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है. वहीं, 31 दिसंबर को अदालत में निकिता, निशा और अनुराग की पेशी होगी. इस सुनवाई में पुलिस द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों और आरोपों की समीक्षा की जाएगी. पुलिस RJ सिद्दीकी की पहचान और उसकी भूमिका की जांच में जुटी है और यह पता लगाया जा रहा है कि RJ सिद्दीकी के खाते में ट्रांसफर की गई राशि का इस्तेमाल कैसे किया गया.
ये भी पढ़ें: अतुल सुभाष की थीं तीन गर्लफ्रेंड? निकिता सिंघानिया के आरोपों पर भाई ने कर दिया बड़ा खुलासा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS