Atul Nikita Case: अतुल और निकिता के विवाद में लगातार नई जानकारी सामने आ रही है. इस मामले में कोर्ट में दर्ज याचिका में निकिता ने अतुल पर आरोप लगाए थे कि वह तीन लड़कियों के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चला रहा था. वहीं अतुल ने भी निकिता पर एक लड़के के साथ अफेयर होने का आरोप लगाया था. ये विवाद अब और गहरा गया है और इस मामले में एक नई जानकारी सामने आई है.
जौनपुर फैमिली कोर्ट का एक दस्तावेज सामने आया है जिसमें निकिता ने अतुल पर दहेज के लिए प्रताड़ना, मारपीट और बाकी लड़कियों से अफेयर का आरोप लगाया था. इस केस को जज रीता कौशिक देख रही थीं. अतुल ने अपनी सफाई में कहा था कि निकिता का एक लड़के के साथ अफेयर था और इसके कारण दोनों के रिश्ते में दरारें आनी शुरू हो गई थीं.
निकिता ने अतुल पर लगाया दहेज और मारपीट का आरोप
निकिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद अतुल और उसके परिवार ने मुझसे 10 लाख रुपये और दहेज की मांग की थी. शादी में 35 लाख रुपये खर्च करने के बावजूद अतुल के परिवार को 5 लाख रुपये अलग से दिए गए थे. इस दहेज के विवाद के कारण ही निकिता के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. निकिता ने ये भी दावा किया कि अतुल ने बेंगलुरु में कई बार उसके साथ मारपीट की थी.
अतुल ने आरोपों को नकारा
अतुल अपने आखिरी वीडियो में निकिता के आरोपों का जवाब देते हुए बताया था कि दोनों के बीच की दरारें उनके व्यक्तिगत मुद्दों की वजह से थीं. वह शाकाहारी थे जबकि निकिता मांसाहारी थी और इस वजह से दोनों में अक्सर झगड़े होते थे. अतुल ने ये भी कहा था कि निकिता का अफेयर एक रोहित निगम नामक लड़के से था जिसके कारण उनके रिश्ते में और भी तनाव आया था.
अतुल ने निकिता के आरोपों पर सफाई देते हुए ये भी कहा था कि रिंकी जिसे निकिता ने अतुल की गर्लफ्रेंड बताया था. वास्तव में वह उनके दोस्त की पत्नी थी. रिंकी के साथ उनका कोई अफेयर नहीं था और निकिता को उन्होंने दोनों से मिलवाया था. इस पर भी निकिता ने गलत आरोप लगाए थे. उन्होंने ने ये भी बताया था कि उनकी सास ने कुछ पैसे उधार लिए थे जो बाद में लौटा दिए गए थे.
घटना के बाद से निकिता और परिवार दोनों फरार
अतुल ने 9 दिसंबर को एक वीडियो जारी किया जिसमें उसने निकिता और उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. वीडियो के साथ उसने एक 24 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा. फिलहाल निकिता और उसका परिवार फरार है. अब यह मामला तब ही स्पष्ट हो पाएगा जब निकिता पुलिस के गिरफ्त में आएगी और सच्चाई सामने आएगी.
ये भी पढ़ें: ‘संभल में हरिहर मंदिर में होगा भगवान कल्कि का जन्म’, पुजारी महेंद्र शर्मा का दावा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS