Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात को एक जानलेवा हमला हुआ था. एक अज्ञात शख्स ने उन पर चाकू से छह बार वार किया था. छह घावों में से दो गंभीर बताए गए थे. ये जख्म उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब थे.
यह वारदात तड़के सुबह 2 बजकर 15 मिनट पर हुई थी. चोर सैफ के बांद्रा स्थित आलीशान घर में घुसा और उनके नौकरों पर हमला किया फिर जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो उसने उन पर भी हमला कर दिया. घटना के समय करीना अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ घर पर ही मौजूद थीं. इस घटना में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है.
पुलिस ने किया एक संदिग्ध को गिरफ्तार
बांद्रा पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले को लेकर संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी तक पुलिस ने इस गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. पुलिस ने सैफ अली खान के घर में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की है. इसके अलावा उनके घर पर काम कर रहे मजदूरों से भी पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस को शक है कि इस हमलवार घर में काम कर रहे किसी कर्मचारी को जानता था. उसे पता था कि सैफ अली खान का घर किस फ्लोर पर है.
वहीं, अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर शाहरुख खान के साथ कनेक्शन सामने आया है. पता चला है कि शाहरुख खान के घर मन्नत की भी रेकी की गई और एक शख्स ने घुसने की कोशिश की थी. पुलिस को शक है कि शाहरुख के घर रेकी और सैफ पर हमला करने वाला शख्स एक ही है.
सीसीटीवी फुटेज में क्यों नहीं दिखा?
आरोपी का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. ये फुटेज उसी बिल्डिंग में मौजूद किसी दूसरे फ्लैट के कैमरे में कैद हुआ वीडियो था. आरोपी को बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में नहीं देखा गया. सवाल ये है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई बिल्डिंग में घुसे और उसका फुटेज भी सामने नहीं आए.
पुलिस ने जब्त किया ब्लेड का टुकड़ा
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के शरीर से सर्जरी के बाद निकाला गया हेक्सा ब्लेड का टुकड़ा पुलिस ने जब्त कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, हेक्सा ब्लेड का नुकीला हिस्सा, सैफ अली खान के शरीर में घुस गया था, जिसे डॉक्टर्स ने सर्जरी के दौरान निकाल दिया. पुलिस ने हेक्सा ब्लेड का टुकड़ा जब्त कर लिया है.
ऑटो चालक ने बताई उस रात की कहानी
फिल्म स्टार सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद उनको अस्पताल तक पहुंचाने वाले भजन सिंह राणा(ऑटो ड्राइवर) ने बताया, “रात के वक्त सवारी के लिए हम लोग सड़कों पर घूमते रहते हैं. मैं लिंकन रोड से होते जा रहा था, इसी दौरान जैसे ही सतगुरु शरण बिल्डिंग के समीप पहुंचा तो बिल्डिंग से एक महिला दौड़ते हुए आई और जोर-जोर से रिक्शा-रिक्शा आवाज लगाने लगी. महिला ने मेरी ऑटो रिक्शा देखी और कहा कि जल्दी से रिक्शा लगाओ, एक व्यक्ति जख्मी है उसे अस्पताल ले जाना है.
उन्होंने आगे कहा, “मैं शॉर्टकट रास्ते से उन्हें 6 मिनट में लीलावती अस्पताल ले गया. मुझे नहीं पता था कि जख्मी व्यक्ति सैफ अली खान है. हालांकि, मेरे ऑटो में करीना कपूर साथ में नहीं थीं. उनके साथ तीन लोग थे. सैफ अली खान के गर्दन और पीठ पर जख्म दिखे थे. जब मैंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया तो मुझे पता लगा कि यह सैफ अली खान हैं.
सामने आया नया वीडियो
सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू मारने वाले संदिग्ध का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में संदिग्ध व्यक्ति को चेहरा ढके हुए रात करीब 1:30 बजे इमारत के फायर एग्जिट से घुसते हुए देखा जा सकता है.
पुलिस द्वारा जारी की गई सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति को टी-शर्ट और जींस पहने हुए देखा जा सकता है, जिसके हाथ में एक बैग है और उसके कंधे पर नारंगी रंग का दुपट्टा है. वीडियो में उसे सीढ़ियों से चढ़ते हुए दिखाया गया है. इस दौरान वह आस-पास के कमरों की तरफ देख रहा है. इस वीडियो में संदिग्ध ने पहले जूते नहीं पहने हैं, लेकिन बिल्डिंग से बाहर जाते समय उसने जूते पहने हुए थे. ऐसे पुलिस को शक है कि अपराधी बैग में जूते लेकर आया होगा.
खतरे से बाहर हैं सैफ
सैफ का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि अब वे खतरे से बाहर हैं. सैफ को आइसीयू वार्ड से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली खान के शरीर से निकाला गया चाकू अगर 2 मिमी और अंदर तक घुस जाता तो अभिनेता की रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंच सकता था.
सीएम फडणवीस ने जारी किया बयान
सैफ अली खान पर हुए हमले पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा,”इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस को इस मामले कई सुराग भी मिलें हैं. मुझे लगता है पुलिस इस मामले को जल्द ही सुलझा लेगी.”
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS