Pakistani Spy Shehzad: उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले शहजाद को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शहजाद को यूपी एटीएस ने मुरादाबाद से पकड़ा है. एटीएस के मुताबिक, शहजाद ISI एजेंट था और लंबे समय से देश की खुफिया जानकारी ISI को दे रहा था. वो भारत में मोजूद ISI के खुफिया एजेंट्स को पैसे भी मुहैया कराता था. शहजाद की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी पत्नी रजिया का बयान सामने आया है. रजिया ने अपने पति को बेगुनाह बताया और कहा कि उसे जबरदस्ती फंसाया गया है.
रजिया ने कहा- ‘मेरे पति को फंसाया जा रहा है’क्राइम तक से बात करते हुए रजिया ने बताया, “शहजाद दो बार पाकिस्तान गए थे क्योंकि कुछ रिश्तेदार वहां रहते हैं. शहजाद पाकिस्तान से कपड़े लेकर आए थे. वो पूरी तरह बेगुनाह हैं.” रजिया ने कहा कि शहजाद के लिए पाकिस्तान से किसी का फोन नहीं आता था.”
रजिया ने आगे कहा, “मुझे इंसाफ चाहिए. मेरा कोई नहीं है. मुझे कुछ नहीं पता. मेरे पति पर क्या क्या आरोप लगाया जा रहा हैं. हमें फंसाया जा रहा है. सारे झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.” रजिया ने आगे कहा, “मुझे इंसाफ दिला दो. मैं यहां अकेले रहती हूं. मेरे दो बच्चे हैं. शहजाद पर झूठे आरोप लगे हैं.”
शहजाद पर क्या है आरोप?
शहजाद पर आरोप है कि वह रामपुर सहित कई जिलों से लोगों को पाकिस्तान भेजता था और उसके ISI से अच्छे संबंध थे. आरोप ये भी हैं कि वह भारत में रह रहे पाकिस्तानी एजेंट्स को पैसों से मदद करता था. शहजाद की गिरफ्तारी के बाद अब एटीएस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है.
शहजाद के साथ साथ कई और लोगों को देश के अलग-अलग राज्यों से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन सभी पर पाकिस्तान के साथ देश की गोपनीय जानकारियां साझा करने और ISI एजेंट्स की मदद करने का आरोप है. सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं.
ये भी पढ़ें-
‘हिचखोले खा रहा था विमान’, दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में फंसी ये बड़ी नेता, उतरते ही बोली- ‘मौत के करीब…’
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS