धरती से टकरा गया ये बड़ा एस्टेरॉयड तो कितनी मचेगी तबाही? किन राज्यों में पड़ेगा ज्यादा प्रभाव

0
19
धरती से टकरा गया ये बड़ा एस्टेरॉयड तो कितनी मचेगी तबाही? किन राज्यों में पड़ेगा ज्यादा प्रभाव

Asteroid Strike Earth in 2032: अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा की ओर से कुछ समय पहले यह संभावनाएं जताई जा रही थी कि एक बड़ा एस्टेरॉयड साल 2032 में धरती से टकराएगा, जिसके कारण बड़े पैमाने पर तबाही मच सकती है.  वैज्ञानिकों की ओर से इस एस्टेरॉयड के बारे में दिसंबर 2024 में पता लगाया गया. नासा ने अनुमान लगाया था कि इस एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की 3.1 फीसदी संभावनाएं है, लेकिन अब नासा की ओर से नया अपडेट आ गया है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि जोखिम 0.28 फीसदी कम हो गया है. 
इस एस्टेरॉयड का नाम 2024 YR 4 है, जो 177 फीट यानी कि 54 मीटर का है. हैरान करने वाली बात यह है कि यह एस्टेरॉयड 64.373 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. इससे 8 मेगाटन टी एन टी के बराबर ऊर्जा निकल सकती है, जो हिरोशिमा पर गिरे परमाणु बम से 500 गुना ज्यादा शक्तिशाली है. अगर यह एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराता है तो सीधा जमीन पर हमला करेगा, आग और शॉकवेव को ट्रिगर कर सकता है. यहां तक की समुद्र में अगर इसका हमला होता है तो वह सुनामी का कारण भी बन सकता है. अगर यह स्टेरॉयड पृथ्वी के वायुमंडल में इंटर करता है तो सिमुलेशन से पता चलता है कि यह हवा में ही फट सकता है या फिर जमीन में एक बड़ा गड्ढा बन सकता है.
भारत के किन राज्यों में पड़ेगा असर?
वैसे तो नासा ने कहा है कि अब पृथ्वी को इस एस्टेरॉयड से कोई खतरा नहीं है, लेकिन अगर यह टकराता तो भारत में किन-किन राज्यों में इसका असर देखने को मिलता इस पर भी नजर डालते हैं. नासा के अनुसार, भारत में इस एस्टेरॉयड से महाराष्ट्र, उड़ीसा, उत्तरी तेलंगाना, दक्षिणी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में इसका बुरा प्रभाव देखने को मिलता, जिसमें से मुंबई और कोलकाता में सबसे ज्यादा जोखिम था. 
बारीकी से नजर बनाए हुए हैं वैज्ञानिक
नासा की जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप इंटरनेशनल लैब्स इस एस्टेरॉयड पर बारीकी से नजर जमाए हुए हैं. प्लेनेटरी सोसाइटी के ब्रूस बेट्स का कहना है कि इन जोखिमों की संभावनाएं अक्सर कम होने से पहले बढ़ जाती है. यह एस्टेरॉयड इस समय टोरिनो स्केल रेटिंग 3/10 रखता है जो एक एक बड़ी तबाही को दिखा रहा है.
यह भी पढ़ें- धरती तो बच गई, लेकिन खतरे में आ गया चंद्रमा! क्या इस एस्टेरॉयड के टकराने से चांद के हो जाएंगे दो टुकड़े?

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here