Bypolls Election 2024 Live: झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण में 43 सीट पर बुधवार (13 नवंबर) यानी आज मतदान होगा. इसके साथ ही 11 राज्यों की 33 विधानसभा और नांदेड और वायनाड की लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार प्रसार किया.
कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता 13 नवंबर को पहले चरण में मतदान के लिए पात्र हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि पहले चरण की 43 सीट पर कुल 683 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं. पहले चरण में जिन 43 सीट पर मतदान होना है उनमें से 20 सीट अनुसूचित जनजाति और छह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
पहले चरण में झारखंड की इन विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान
कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर.
11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें राजस्थान की 7 सीटें- झुंझनूं, रामगढ़, दौसा, देवली उनियारा, सलूंबर, चौरासी, खींवसर, बिहार की 4 सीटें- रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज, तरारी, मध्य प्रदेश की 2 सीटें- बुधनी, विजयपुर, छत्तीसगढ़ की 1 सीट- रायपुर दक्षिण, पश्चिम बंगाल की 6 सीटें- सिताई, मेदिनीपुर, नैहाटी, हारोआ, तलडांगरा, मदारीहाट, असम की 5 सीटें- बेहाली, ढोलाई, सामागुड़ी, बोंगाईगांव, सिदली, कर्नाटक की 3 सीटें- चन्नपटना, शिगगांव, संदूर, सिक्किम की 2 सीटें- सोरेंग चाकुंग, नामची सिंघीथांग, गुजरात की 1 सीट- वाव, केरल की 1 सीट- चेलाक्कारा, मेघालय की 1 सीट- गैम्बर्गर शामिल है. इसके अलावा नांदेड़ और वायनाड की लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
Assembly Bypolls 2024 Live: झारखंड में वोटिंग आज, 11 राज्यों की 33 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों

- Advertisement -
More articles
- Advertisement -
Latest Article
- Advertisement -