असम में उग्रवादियों के खिलाफ 60 घंटे तक ऑपरेशन, सुरक्षा बलों ने 3 को किया ढेर

Must Read

Encounter in Assam : असम के दीमा हसाओ जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने मंगलवार (29 अप्रैल) को संयुक्त रूप से उग्रवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन के तहत हुए मुठभेड़ में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (NSCN) कैडर के कम से कम तीन संदिग्ध उग्रवादियों को मार गिराया. यह उग्रवादी असम में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के फिरौती की मांग करने के लिए आए थे, जिन्हें सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया. 
एक महीने से योजना की चल रही थी निगरानी
असम पुलिस का ये पूरा ऑपरेशन करीब 60 घंटे तक चला. एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से लिखा इस ऑपरेशन की योजना असम पुलिस के उच्चतम स्तर के अधिकारियों ने एक महीने पहले बनाई थी और उसकी लगातार निगरानी भी कर रहे थे. असम पुलिस ने नेतृत्व में चल इस ऑपरेशन में 300 से ज्यादा सुरक्षा बल के जवान शामिल थे.  
पड़ोसी राज्य नागालैंड से आए थे उग्रवादी
पुलिस सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी ने लिखा कि सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच यह मुठभेड़ थाना के क्षेत्र एन कुबिन और हेराकिलो के बीच हुई, जहां से पड़ोसी राज्य नागालैंड से NSCN के उग्रवादी असम में दाखिल हुए थे. इस सफल ऑपरेशन के बाद असम पुलिस और असम राइफल्स के जवानों ने उग्रवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद का जखीरा भी बरामद किया.
असम पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
पुलिस सूत्रों ने आगे कहा, “इलाके में NSCN के उग्रवादियों की उपस्थिति की टिप-ऑफ मिलते ही असम पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके में ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन के तहत जैसे ही सुरक्षा बलों और उग्रवादी आमने-सामने आए, उसके बाद ही भीषण गोलीबारी शुरू हो गई. 3-4 घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद तीन उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों से मौके पर ढेर कर दिया.” पुलिस ने यह भी कहा कि सुरक्षा बलों के इस ऑपरेशन में स्थानीय लोग भी सक्रिय रूप से उनकी मदद कर रहे थे, ताकि इलाके में शांति किसी भी तरह से भंग न हो सके.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -