‘पाकिस्तानी नागरिक के नेटवर्क को 3 महीने में बेनकाब करेंगे’, बोले CM हिमंत बिस्वा सरमा

Must Read

<p style="text-align: justify;">असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार (20 फरवरी, 2025) को दिसपुर में कहा, ‘सरकार तीन महीने के भीतर पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के नेटवर्क को बेनकाब कर सारे तथ्य विधानसभा के समक्ष रखेगी.'</p>
<p style="text-align: justify;">अली तौकीर के संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) से होने की बात कही जा रही है. मुख्यमंत्री सरमा और बीजेपी के अन्य नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के साथ भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त रही हैं.'</p>
<p style="text-align: justify;">हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को विधानसभा में कहा, "मैं असम विधानसभा से वादा करता हूं कि हम इस अली तौकीर के नेटवर्क को बेनकाब कर देंगे. हमें तीन महीने का समय दीजिए, हम तथ्यों के साथ विधानसभा में लौटेंगे ढेर सारे तथ्य हैं.’ सरमा ने कहा,’उन्हें अनौपचारिक रूप से तथ्यों की जानकारी दी गई है, इसलिए उन्हें तथ्यों का पता है. हालांकि, तथ्यों को रिकॉर्ड पर रखा जाना बाकी है. उन्होंने कहा, ‘तथ्यों का ढेर है. जब वे सामने आएंगे तो हम सबकी आत्मा कांप उठेगी.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कौन हैं गौरव गोगोई की पत्नी</strong><br />गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ एक ब्रिटिश नागरिक हैं. वो पूर्व में एक ऐसे संगठन में अली शेख के मातहत काम कर चुकी हैं, जिस पर भारत में आईएसआई के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप है. एलिजाबेथ के शादी के 12 साल बाद भी भारतीय नागरिकता नहीं लेने पर बीजेपी सवाल उठा रही है.</p>
<p><iframe title="YouTube video player" src=" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अली शेख के खिलाफ FIR दर्ज&nbsp;</strong><br />असम कैबिनेट के आदेश के बाद अली शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर असम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. असम पुलिस के डीजीपी ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, जिसकी अगुवाई आईपीएस अधिकारी एमपी. गुप्ता कर रहे हैं. एसआईटी के अन्य सदस्य आईपीएस प्रणबज्योति गोस्वामी, मोइत्रयी डेका और रोजी कलिता हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इस मामले को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है और विपक्षी दल के देश विरोधी तत्वों के साथ संबंध होने के आरोप लगा रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़े:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" पाक सेना बोली- साथी दिल्ली से हुक्म आएगा तो फायरिंग करोगे, हम तो यहीं से…’, सेना प्रमुख ने बताए LOC के हालात</a></strong></p>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -