‘ISI और RAW एक ही घर में कैसे रह सकते हैं’, असम सीएम सरमा ने गौरव गोगोई पर फिर किया हमला

0
13
‘ISI और RAW एक ही घर में कैसे रह सकते हैं’, असम सीएम सरमा ने गौरव गोगोई पर फिर किया हमला

Assam CM Attack On Gaurav Gogoi: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच जुबानी जंग जारी है. सीएम सरमा ने कांग्रेस नेता गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान के प्रतिष्ठान से कथित संबंधों को लेकर सवाल उठाए थे. ताजा घटनाक्रम में उन्होंने एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि आईएसआई और RAW एक ही घर में कैसे रह रहे हैं.
शुक्रवार (14 फरवरी, 2025) को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं लेकिन हम चाहते हैं कि कुछ तथ्य सामने आने चाहिए. मेरे कुछ सवाल हैं. पहला, क्या ये सच या झूठ है कि सांसद की पत्नी पाकिस्तान मे करती थीं? दूसरा, क्या उनकी पत्नी ने भारत की नागरिकता ली है या नहीं? तीसरा, क्या उन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया और पाकिस्तान के दूत से मुलाकात की, क्या उन्होंने इसके लिए विदेश मंत्रालय से परमिशन ली थी? आईएसआई और रॉ एक ही घर में कैसे रह सकते हैं? आईएसआई पाकिस्तान है और रॉ भारत, एक साथ रहना संभव ही नहीं है.”
और क्या बोले सीएम सरमा?
इसके अलावा, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर लिखा, 2015 में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने फर्स्ट टाइम एमपी (गौरव गोगोई) और उनके स्टार्टअप ‘पॉलिसी फर यूथ’ को भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तान उच्चायुक्त कार्यालय में आमंत्रित किया था. खास बात यह थी कि यह सांसद उस समय विदेश मामलों की संसदीय समिति का हिस्सा नहीं थे, इसलिए उनके उद्देश्य पर सवाल उठते हैं. यह यात्रा भारत के पाकिस्तान उच्चायुक्त के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के खिलाफ (खासकर हुर्रियत कांफ्रेंस के साथ उनके संबंधों को लेकर) आधिकारिक विरोध के बावजूद हुई थी. इन चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए, सांसद ने 50-60 युवा भारतीयों को पाकिस्तानी अधिकारियों से मिलने के लिए भेजा.

सरमा ने आगे कहा कि इसके तुरंत बाद, उनके स्टार्टअप ने द हिंदू में एक लेख प्रकाशित किया जिसमें सीमा सुरक्षा बल द्वारा अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों से निपटने की आलोचना की गई थी. उनके संसदीय प्रश्नों की गहन जांच से पता चला कि उनका ध्यान संवेदनशील रक्षा मामलों पर बढ़ रहा है, जिनमें तटरक्षक रडार प्रतिष्ठानों, भारत के हथियार कारखानों, वैमानिकी रक्षा, ईरान के साथ व्यापार के लिए पारगमन मार्गों, कश्मीरी छात्रों और चर्चों पर कथित हमलों के बारे में पूछताछ शामिल है – जो उनके रुचि के क्षेत्रों में एक उल्लेखनीय बदलाव को दर्शाता है.
गौरव गोगोई की शादी को लेकर भी उठाए सवाल
साथ ही सरमा ने गोगोई की शादी को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने आगे लिखा, दिलचस्प बात यह है कि ये घटनाक्रम एक ब्रिटिश नागरिक से विवाह के तुरंत बाद घटित हुआ, जिसकी व्यावसायिक पृष्ठभूमि और भी प्रश्न उठाती है. अपनी शादी से पहले, उन्होंने एक अमेरिकी सीनेटर के लिए काम किया था, जो पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के साथ घनिष्ठ संबंधों के लिए जाने जाते थे और बाद में उन्होंने पाकिस्तान में कुछ समय बिताया, जहां वे एक ऐसे संगठन में कार्यरत थीं, जिसके बारे में व्यापक रूप से माना जाता है कि वह इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का मुखौटा है. इन घटनाओं का समय सांसद के उभरते राजनीतिक रुख और कार्यों में एक और रहस्य की परत जोड़ता है.
ये भी पढ़ें: BJP vs Congress: कौन हैं एलिजाबेथ गोगोई? जिन पर भाजपा ने लगाए ISI से जुड़े होने के आरोप

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here