हिमंत बिस्वा सरमा का आरोप- ‘ISI के बुलावे पर पाकिस्तान गए गौरव गोगोई’, कांग्रेस सांसद का पलटवार

Must Read

Assam CM Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार (18 मई, 2025) को लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे.” उन्होंने कहा कि हमारे पास इस दावे के समर्थन में दस्तावेज भी मौजूद हैं.
प्रशिक्षण लेने पाकिस्तान गए थे गौरव गोगोई- सीएम
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “पहली बार मैं कहना चाहता हूं कि गौरव गोगोई ISI के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे. ISI गृह मंत्रालय के अधीन है. हमारे पास दस्तावेज हैं, वह वहां प्रशिक्षण लेने के लिए गए थे. गौरव गोगोई पाकिस्तान के गृह विभाग से पत्र मिलने के बाद वहां गए थे. वह पाकिस्तान सरकार के निमंत्रण पर वहां गए थे. विदेश मंत्रालय, सांस्कृतिक मंत्रालय नहीं, बल्कि वह पाकिस्तान के गृह विभाग के निमंत्रण पर वहां गए थे. यह एक गंभीर मामला है.”
उन्होंने कहा, “अगर यह जासूसी नहीं है, तो क्या है? फिर आप आते हैं और राफेल का विरोध करते हैं. आप संसद में सवाल पूछते हैं कि तटीय मार्ग में सुरक्षा परत कहां बनाई गई है? भारत का परमाणु हथियार कहां रखा गया है? ये सवाल आपके लिए किसने लिखे हैं? आपने उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीखा है. अगर मैंने एक भी बात गलत कही है तो मैं सीएम नहीं रहूंगा. अगर मैंने एक भी बात गलत कही है तो मैं अपने घर भी नहीं जाऊंगा.”
उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस के सांसद से अनुरोध करता हूं कि यदि कोई भाजपा सांसद बिना प्रशासन को सूचित किए व्यक्तिगत कारणों से पाकिस्तान गया हो, तो कृपया हमें इसकी जानकारी दें. हम यह जानकारी अवश्य अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुंचाएंगे.”
उन्होंने कहा, “मैं, असम के मुख्यमंत्री के रूप में पूरे अधिकार और जिम्मेदारी के साथ यह फिर से स्पष्ट करता हूं कि असम से कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई पाकिस्तान की आंतरिक मंत्रालय के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे. उन्होंने वहां कई दिन बिताए. हम इस यात्रा और इससे संबंधित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी इकट्ठा करने के लिए आगे जांच कर रहे हैं.”
असम के मुख्यमंत्री के आरोप पर कांग्रेस सांसद ने दी प्रतिक्रिया
हिमंत बिस्वा सरमा के लगाए गए संगीन आरोपों पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कई पोस्ट किए. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, “मैं असम के मुख्यमंत्री की सेहत को लेकर परेशान हूं. किसी कारण से असम में मेरे इंट्री के बाद से हीं मैं उनके निशाने पर रहा हूं और इसका कारण सिर्फ उन्हें हीं पता है. पिछले 13 वर्षों में उन्होंने मेरे बारे में कई बेतुकी टिप्पणियां की हैं और उनकी हालिया टिप्पणी तो पागलपन और मूर्खता की सीमाओं को छूती हैं.”
उन्होंने कहा, “अक्सर यह कहा जाता है कि जब घर में कुछ ठीक नहीं होता है तो उसका असर इंसान की मानसिक स्थिति पर दिखने लगता है. हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि 2026 के बाद उन्हें कुछ आराम करने का मौका मिले.”
गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री को लेकर की टिप्पणी
गौरव गोगोई ने कहा, “मुख्यमंत्री जिस स्क्रिप्ट को पढ़ रहे हैं, वह किसी बी-ग्रेड फिल्म से भी बदतर है. कहा जाता है कि एक झूठ को छुपाने के लिए इंसान को अनगिनत झूठ बोलने पड़ते हैं और मुख्यमंत्री भी यही काम कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक अपने दावों को लेकर कोई सबूत नहीं दिखाया है और एक आईटी सेल ट्रोल की तरह बर्ताव कर रहे हैं. एक मुख्यमंत्री को ट्रोल नहीं बनना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “अगर उनके पास उनके आरोपों को साबित करने वाले सबूत हैं तो वो उन्हें सार्वजनिक क्यों नहीं करते हैं. यह तमाशा और ज्यादा दिनों तक परदे के पीछे नहीं छुप सकता है.”
सरासर झूठ बोले रहे हैं मुख्यमंत्री- कांग्रेस सांसद
गौरव गोगोई ने कहा, “मुख्यमंत्री जो बातें कह रहे हैं, उनमें से 99 प्रतिशत बातें सरासर झूठी और बेतुकी हैं. उन्हें एक इमेजनरी सितंबर की डेडलाइन की पीछे नहीं छिपना चाहिए और सभी सबूतों को पब्लिक डोमेन में रखनी चाहिए. मुझे इस बात पर शक है कि मुख्यमंत्री सितंबर तक कोई ठोस सबूत पेश करने वाले हैं. मुझे याद है कि असम में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के एक कथित बॉडी डबल के बारे में कैसी अफवाफें उड़ाई थी.”
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री मेरे प्रति चाहे जितने भी इनसिक्योर रहे जैसे कि वो पिछले 13 सालों से रहते आए हैं. कांग्रेस पार्टी असम की भयानक आर्थिक स्थिति और राजनीतिक सुरक्षा में चल रहे कोयले और ड्रग माफिया पर अपना फोकस बनाए हुई है.”

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -