Asaduddin Owaisi: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) का ओर से वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ वक्फ बचाओ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में प्रमुख मुस्लिम संगठन जैसे जमीयत उलेमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी हिंद ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
‘वक्फ पर कब्जा करने के लिए हैं पीएम मोदी’
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “बीजेपी ने 16 पन्नों का बुकलेट निकाला है. हम अच्छे तरीके से पोस्टमार्ट करें. बीजेपी ने कहा है कि 70 फीसदी जमीनों पर वक्फ की जमीन पर कब्जा हो चुका है. मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि आप परिसीमन अधिनियम (Limitation Act) के तहत उस पर कब्जा करने वालों को मालिक बना देंगे. पीएम मोदी वक्फ बचाने के लिए नहीं, बल्कि कब्जा करने के लिए है. हम पीएम मोदी से पूछना चाहते हैं कि वो कौन लोग हैं जो इसका समर्थन कर रहे हैं.”
हर देश में वक्फ का प्रावधान- ओवैसी
AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ने बुकलेट में लिखा कि मुसलमानों में 31 फीसदी गरीबी है, ये इसलिए क्योंकि आपकी जहनियत में साम्प्रदायिकता है. पीएम मोदी इस समय सऊदी अरब दौरे पर हैं. इसे लेकर ओवैसी ने कहा, “पीएम मोदी अरब गए और वहां मुहम्मद बिन सलमान से बोलेंगे… या हबीबी या हबीबी और यहां कहेंगे कि कपड़े देखकर पहचानेंगे. सऊदी अरब में मस्जिद के बाहर बिल्डिंग पर वक्फ उस्मान लिखा है. तक जब सलमान से गले मिले तो ये भी धीरे से पूछ लें कि ऐसा लिखा है क्या? हर देश में वक्फ का प्रावधान है.
‘पीएम मोदी को मुस्लिम महिलाओं से मोहब्बत है तो…’
हैदराबाद के सांसद ने कहा, “मोदी को मुस्लिम महिलाओं की फिक्र है तो बिल्किस बनी को अपने घर बुलाकर चाय पीलानी चाहिए. गुलफुशा फ्रेम 5 साल से जेल में क्यों है? मोदी बता रहें हैं कि अब्दुल पंक्चर जरूर बनाया है, हलाल की कमाई कमाता है. अब्दुल किसी यतीमखाने पर अपना घर नहीं बनाया, लेकिन आपके दोस्त ने बनाया जिसकी शादी में आओ हाथ पकड़-पकड़ कर चले थे. आपका एक और दोस्त हैं जिसके पास सारे पोर्ट और एयरपोर्ट है लेकिन अब्दुल के पास कुछ नहीं है. अब्दुल गरीब इसलिए है क्योंकि उसकी बेटियों को जेल में रखा.”
पीएम को एक्टिंग के लिए लेना चाहिए
AIMIM चीफ ओवैसी तंज कसके हुए कहा कि एक्टिंग के लिए फिल्म में पीएम को लेना चाहिए. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी आप हर मंदिर में जाते हैं, लेकिन ये कैसे साबित करेंगे कि प्रैक्टिसिंग हैं. हमसे क्यों पूछा जाएगा कि हम प्रैक्टिसिंग मुसलमान हैं. जब तक कानून वापस नहीं लिया जाता हम लड़ते रहेंगे.”
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “बीजेपी के किसी व्यक्ति ने संसद में कहा कि किसी विशेष मुस्लिम देश में वक्फ नहीं है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहता हूं कि सऊदी अरब की अपनी यात्रा के दौरान उन्हें क्राउन प्रिंस से पूछना चाहिए कि क्या मदीना वक्फ की जमीन पर बना है. वक्फ हर मुस्लिम देश में मौजूद है, चाहे वह लोकतंत्र हो या साम्राज्य.”
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS