जवानों को मिलेगी ड्रोन वॉर की ट्रेनिंग, भविष्य के लिए तैयार होगी सेना: लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र

Must Read

Army Training Command’s Investiture Ceremony in Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारतीय सेना प्रशिक्षण कमान (ARTRAC) का अलंकरण समारोह 2025 का आयोजन किया गया. सेना प्रशिक्षण कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (GoC-in-Chief) लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा, PVSM, AVSM, SM ने अलंकरण समारोह की अध्यक्षता की. इस भव्य समारोह के दौरान, प्रशिक्षण वर्ष 2023-24 के लिए प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.
अलंकरण समारोह के दौरान बोले सेना प्रशिक्षण कमान के जीओसी-इन-चीफ
समारोह के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने कहा, “नए दौर में युद्ध के तरीके पूरी तरह से बदल गए हैं. अब युद्ध में ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है. 2027 तक आरट्रैक (ARTRAC) ड्रोन सहित 33 नई और आधुनिक तकनीकों का परीक्षण अपने जवानों को देगा. जिसके लिए 15 प्रमुख प्रशिक्षण प्रतिष्ठान विशेषज्ञता के केंद्र के रूप में विकसित किए जा रहे हैं. आधुनिकीकरण पर जोर देते हुए आरट्रैक संसाधन प्रबंधन के तहत 57 नई पहल की हैं.  इस बुनियादी ढांचे के विकास और प्रशिक्षण में 390 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी.
‘भविष्य के लिए तैयार सेना’ में बदलने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण
उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए आरट्रैक ने साल 2024-25 में 18,000 कर्मियों को प्रशिक्षित दिया गया है, जबकि साल 2025-26 में 12,000 कर्मियों को प्रशिक्षित करने की योजना है. ये सभी पहल भारतीय सेना को ‘भविष्य के लिए तैयार सेना’ में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
भारतीय सशस्त्र बलों में महिलाओं की भूमिका पर बोले लेफ्टिनेंट जनरल
इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने देश के सशस्त्र बलों में महिलाओं की भूमिका का भी विशेष उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि 1800 से अधिक महिलाएं भारतीय सेना में विभिन्न रैंक और क्षेत्र में गर्व से सेवा कर रही हैं. 
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठान के संबद्ध दो इकाई सम्मानित
तीन श्रेणी ‘ए’ प्रतिष्ठानों और श्रेणी ‘ए’ प्रतिष्ठानों से संबद्ध दो इकाइयों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित ‘GoC-in-C सेना प्रशिक्षण कमान इकाई प्रशस्ति पत्र’ से सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी की अंतरिम जमानत चार हफ्ते के लिए बढ़ा दी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -