Himanta Biswa Sarma Apology: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने सांसद के बयान को लेकर देश से माफी मांगी है. सीएम सरमा ने कहा कि उन्हें इस बात पर ‘शर्मिंदगी’ महसूस हो रही है कि उनके राज्य के एक सांसद ने संसद में वक्फ विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि मुसलमानों को सड़कों पर ईद की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं मिली.
सीएम सरमा ने कैबिनेट की बैठक के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘असम के लोग भी सड़कों पर नमाज अदा नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि राज्य में खूबसूरत मस्जिदें हैं.’’ सरमा ने जाहिरा तौर पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का जिक्र कर रहे थे, हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर कोई नाम नहीं लिया.
गोगोई ने मुसलमानों का जिक्र कर दिया था बयान
विधेयक पर चर्चा के दौरान गोगोई ने मुसलमानों को सड़कों पर ईद की नमाज अदा करने से कथित तौर पर रोकने के लिए सरकार की आलोचना की थी और अल्पसंख्यक अधिकारों को लेकर भाजपा की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया था.
सीएम सरमा ने कहा, ‘देश भर से लोग मुझे इस बारे में फोन कर रहे हैं. हम शर्मिंदा हैं और मुख्यमंत्री के तौर पर मैं देशभर के लोगों से माफी मांगता हूं.’’ उन्होंने कहा कि मुसलमानों की ओर से ऐसी कोई मांग नहीं की गई कि वे सड़कों पर नमाज अदा करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद की टिप्पणी से यह धारणा बनी है कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में केवल एक समुदाय ने योगदान दिया. सरमा ने कहा, ‘‘सांसद ने केवल एक समुदाय की भूमिका को उजागर किया. महात्मा गांधी, गोपीनाथ बोरदोलोई, सुभाषचंद्र बोस या अन्य प्रमुख लोगों का कोई उल्लेख नहीं था.’’
असम के लोगों को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा- सीएम सरमा
राज्य में दो और सात मई को दो चरणों में होने वाले पंचायत चुनावों में बीजेपी की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर सीएम सरमा ने कहा, ‘‘यह सभी चुनावों में अच्छा होगा-पंचायत, राभा हसोंग परिषद, बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद और विधानसभा चुनाव, क्योंकि असम के लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बहुत भरोसा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘असम के एक सांसद द्वारा संसद में दिए गए अतिवादी बयान ने हमें दुखी किया है और हम इस पर शर्म महसूस कर रहे हैं.’’ शर्मा ने कहा कि असम के लोग ‘‘समय आने पर ऐसे लोगों को सबक सिखाएंगे.’’
यह भी पढ़ें-
राज्यसभा में जबरन पास कराया गया वक्फ संशोधन बिल? सोनिया गांधी के आरोपों पर क्या बोले किरेन रिजिजू
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS