Anurag Thakur: पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को हराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल आतिशी मार्लेना को हराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन खुद हार गये. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी की अंदरूनी फूट सामने आ गई है.
‘केजरीवाल ने पार्टी के संस्थापक सदस्यों को खत्म किया’
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आतिशी मार्लेना के डांस वाले वीडियो क्लिप के बारे में पूछे जाने पर अनुराग ठाकुर ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की राजनीति देखिए, अन्ना हजारे के कंधों पर चढ़कर वह राजनीति में आए, उन्होंने उन्हें ही खत्म कर दिया. केजरीवाल ने अपनी पार्टी बना ली, फिर उन्होंने अपनी पार्टी के संस्थापक सदस्यों को खत्म कर दिया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अरविंद केजरीवाल की टीम पूरी ताकत से (केजरीवाल सरकार के) मंत्रियों को खत्म करने में लगी थी. दूसरों को खत्म करते-करते केजरीवाल खुद खत्म हो गए. आतिशी का नाम चुनाव बैनर, पोस्टर और पूरे चुनाव प्रचार से हटा दिया गया. उन्हें उनके विधानसभा क्षेत्र में हराने की कोशिश की गई और जब ऐसा नहीं हुआ, तो छाती पर नाच हुआ.”
केजरीवाल को बताया शराब घोटाले का सरगना
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि आतिशी अन्य दिल्लीवासियों की तरह पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व उपमुख्यमंत्री की हार पर अपनी खुशी व्यक्त कर रही थीं. उन्होंने कहा, ‘‘शराब घोटाले का ठीकरा वे सिसोदिया पर फोड़ना चाहते थे, लेकिन हमने तब भी कहा था कि केजरीवाल ही इसके सरगना हैं. अदालत ने उन्हें दंडित किया और वह फिलहाल जमानत पर हैं.’’
बीजेपी सांसद ने कहा, ‘‘जो अंदर ही अंदर अपने लोगों को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे, वह सज्जन खुद ही खत्म हो गए. अब बगावती सुर कितने बुलंद होंगे, इसके लिए कुछ दिन और इंतजार कीजिए. चूंकि यह जो नाच आपने देखा है, वह सिर्फ एक विधानसभा (सीट) जीतने का नहीं है. अब देखते हैं आगे क्या होता है.’’
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बारे में अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘दिल्ली में बीजेपी की जीत के पीछे एक बड़ा कारण मोदी की गारंटी थी और इसके पूरे होने की पूरी गारंटी है. जनता ने झूठ की गारंटी देने वालों को बाहर कर दिया है और इस बात की पक्की गारंटी दी है कि वह (केजरीवाल) फिर कभी सत्ता में नहीं आएंगे.”
दिल्ली के अगले सीएम को लेकर बोले केजरीवाल
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा दिल्ली की जनता कुशासन और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी थी. अब दिल्ली में मोदी, देश में मोदी हैं और संकल्प से सिद्धि की ओर जाने वाले रास्ते खुल गए हैं. विकसित दिल्ली बनाने के लिए बीजेपी को चुना गया है. हमने जो वादे किए हैं, उन्हें हम पूरा करेंगे, यही मोदी की गारंटी है.”
दिल्ली में मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा, बीजेपी विधायक और बीजेपी संसदीय बोर्ड जिसे चाहेगा, वही दिल्ली का मुख्यमंत्री होगा, लेकिन वह व्यक्ति ही होगा, जो दिल्ली को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.” उन्होंने कुंभ में संगम में डुबकी लगाने के अपने अनुभव को भी शानदार बताया.
इंडिया गठबंधन के भविष्य पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी सासंद ने कहा, ‘‘वे (इंडिया गठबंधन) सात महीने भी साथ नहीं चल पाए और यह साथ टूट गया. उनमें पहले प्यार हुआ, इकरार हुआ, फिर टकराव हुआ और फिर टकराव के बाद बिखराव हुआ.” मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर पर अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘जब तक ये राजनीतिक दल जनता के वोटों का अपमान करते रहेंगे, तब तक वे यह नहीं समझ पाएंगे कि जनता उन्हें बार-बार क्यों नकार रही है.’’
यह भी पढ़ें:- ‘जनता ने केजरीवाल को मुक्त किया, ताकि आराम से जा सकें जेल’, दिल्ली चुनाव नतीजों पर बोलीं स्मृति ईरानी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS