आंध्र प्रदेश की एमएलसी मयाना जाकिया खानम ने बुधवार (14 मई, 2025) को YSRCP से रिजाइन दे दिया और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन कर ली. विधान परिषद की उपसभापति खानम ने निजी कारणों का हवाला देते हुए YSRCP के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी को अपना त्यागपत्र भेज दिया.
उन्होंने विधान परिषद के अध्यक्ष कोय्या मोशेन राजू को एक अलग पत्र भेजकर परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने की जानकारी दी. अन्नामय्या जिले के रायचोटी की एक प्रमुख मुस्लिम नेता जकिया खानम को जुलाई 2020 में राज्यपाल के कोटे से एमएलसी नामित किया गया था. पार्टी के एक नेता ने बताया कि वो पिछले दो साल से पार्टी से असंतुष्ट थी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने खानम को भेंट किया भगवा दुपट्टा
जाकिया खानम इस्तीफे के कुछ ही देर बाद विजयवाड़ा स्थित बीजेपी कार्यालय गईं और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राजमुंदरी के सांसद दग्गुबाती पुरंदेश्वरी से मुलाकात की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने खानम को भगवा दुपट्टा भेंट करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है.
जाकिया खानम ने की पीएम मोदी की तारीफ
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए जाकिया खानम ने कहा कि प्रधानमंत्री सभी के लिए समान अधिकार लागू कर रहे हैं. वो एकमात्र प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने मुस्लिम महिलाओं को भरोसा दिया है. मैं मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से सकारात्मक संदेश भेजने के लिए बीजेपी में शामिल हुई हूं.
YSRCP से अबतक 6 MLC दे चुके हैं इस्तीफा
जाकिया खानम के बाद YSRCP से इस्तीफा देने वाले MLC की कुल संख्या छह हो गई है. अब तक पार्टी से इस्तीफा देने वाले अन्य MLC में कर्री पद्मश्री, पोथुला सुनीता, जयमंगला वेंकटरमण, बल्ली कल्याण चक्रवर्ती और मर्री राजशेखर शामिल हैं. हालांकि, 58 सदस्यीय उच्च सदन में 34 एमएलसी के साथ YSRCP के पास अभी भी राज्य विधान परिषद में बहुमत है.
ये भी पढ़ें:
भारत ने ध्वस्त किए पाकिस्तानी एयरबेस तो PAK के 6 ‘दोस्तों’ ने इंडिया पर दागीं साइबर मिसाइलें
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS