Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली इलाके में स्थित हेट्रो फार्मा लिमिटेड कंपनी से गैस रिसाव की सूचना मिली है. इसकी चपेट में कई मजदूर आ गए.
8 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें 4 को बाद में छुट्टी दे दी गई. इस घटना को लेकर जिला कलेक्टर विजया कृष्णन ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 मजदूरों की भी हालत स्थिर बनी हुई है. किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
जिला कलेक्टर विजय कृष्णन ने कही ये बात
इस घटना को लेकर जिला कलेक्टर विजय कृष्णन ने ANI को बताया कि अनकापल्ली में हेट्रो फार्मा लिमिटेड में गैस रिसाव की सूचना मिली थी . कलेक्टर ने कहा, “आठ कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 4 को छुट्टी दे दी गई है, जबकि शेष 4 की हालत भी स्थिर है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.”
Anakapalli, Andhra Pradesh | An unknown gas leakage was reported at Hetro Pharma Limited in the Nakkapalli area. 8 workers were admitted to the hospital, out of which 4 have been discharged, while the remaining 4 are also in stable condition. No casualties were reported: District…
— ANI (@ANI) February 4, 2025
पहले भी हो चुकी है इस तरह की कई घटनाएं
साल 2024 में 27 नवंबर को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के अनाकापल्ली में एक फार्मा कंपनी में जहरीली गैस के रिसाव हो गया था. इससे 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि 20 अन्य बीमार पड़ गए थे. अनाकापल्ली की फार्मा इकाई टैगूर लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड में जहरीली गैस हाइड्रोजन क्लोराइड (एचसीएल) का रिसाव हुआ था.
इस दौरान उद्योगों और चिकित्सा उपयोग के लिए उपयोग किए जाने वाले एक रंगहीन घने तरल एचसीएल (HCL) और क्लोरोफॉर्म लीक होने के बाद कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत शुरू हो गई थी. इसके अलावा 23 दिसंबर 2024 को अनकापल्ली जिले में जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी में बनी एक निजी फार्मा कंपनी में जहरीली गैस का रिसाव हो गया था. इसकी चपेट में दो लोग आ गए थे.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS