पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुमाला मंदिर में अर्पित किए सारे बाल, जानें क्या है वजह

Must Read

Pawan Kalyan’s Wife Anna Konidela : आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की पत्नी अन्ना कोनिडेला ने रविवार (13 अप्रैल) को तिरुमला मंदिर में अपने बाल अर्पित किए. मंदिर में बाल करते हुए उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. उपमुख्यमंत्री की पत्नी ने यह फैसला अपने बेटे के सलामती की खुशी में लिया.
पिछले सप्ताह उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और अन्ना कोनिडेला के बेटे के साथ एक दुर्घटना घट गई थी. आग में जल जाने के कारण वह झुलस गया था, जिसके बाद मां अन्ना कोनिडेला ने तिरुमला मंदिर में बेटे की सलामती के लिए मन्नत मांगी थी कि उनके बेटे के ठीक होने पर वह मंदिर में अपने बाल दान करेंगी.
सिंगापुर में आग में झुलस गया था उपमुख्यमंत्री का बेटा
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और अन्ना कोनिडेला का बेटा मार्क शंकर हाल ही में सिंगापुर में एक ‘समर कैंप’ में भाग लेने गया था, जहां पिछले सप्ताह मंगलवार (8 अप्रैल) को आग लग गई थी. इस घटना में मार्क शंकर बाल-बाल बच गया, लेकिन इस दौरान मार्क के हाथ और पैर झुलस गए थे. हालांकि, अब वो पूरी तरह से ठीक है.
इस घटना के बाद मार्क शंकर की मां अन्ना कोनिडेला ने उसकी सलामती के लिए तिरुमला मंदिर में मन्नत मांगी थी, जिसे उन्होंने रविवार (13 अप्रैल) को पूरा किया.
जनपार्टी पार्टी ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की जनसेना पार्टी की ओर से जारी इसे लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई. इसमें पार्टी ने कहा, ‘परंपरा को ध्यान में रखते हुए अन्ना ने पद्मावती कल्याण कट्टा में अपने बाल अर्पित किए और अनुष्ठान में भाग लिया.’
सोशल मीडिया पर तस्वीरें की शेयर

తిరుమల శ్రీ వేంకటేశ్వర స్వామి వారికి మొక్కులు చెల్లించుకున్న శ్రీమతి అన్నా కొణిదల గారు.శ్రీ వరాహ స్వామివారి దర్శనం చేసుకుని అనంతరం పద్మావతి కళ్యాణ కట్టలో భక్తులందరితోపాటు తలనీలాలు సమర్పించిన శ్రీమతి అన్నా కొణిదల గారు. pic.twitter.com/ELBA9IN1EC
— JanaSena Party (@JanaSenaParty) April 13, 2025

जनसेना पार्टी ने अन्ना कोनिडेला के बाल दान करने की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. पार्टी ने पोस्ट में लिखा, “श्रीमति अन्ना कोनिडेला ने तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाई. मंदिर में श्री वराह स्वामी के दर्शन के बाद अन्ना कोनिडेला ने पद्मावती कल्याण कट्टा में अपने बाल दान किए.
(पीटीआई के इनपुट के साथ)

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -