सिंगापुर पहुंचकर घायल बेटे से मिले पवन कल्याण, PM मोदी ने किया कॉल; जानें क्या कहा

Must Read

Pawan Kalyan Meets Son: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण के सबसे छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना में घायल हो गए. हैदराबाद से मंगलवार रात सिंगापुर पहुंचने के बाद उन्होंने अपने बेटे से मुलाकात की.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जनसेना पार्टी के सूत्रों ने बताया कि आग की घटना में झुलसने और धुंए के कारण फेफड़ों की जटिलताओं की वजह से मार्क को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मार्क शंकर की हालत में लगातार सुधार हो रहा है.  धुएं के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करने के लिए परीक्षण किए जा रहे हैं और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शंकर को बुधवार सुबह आपातकालीन वार्ड से एक निजी कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया और चिकित्सकों ने कहा कि अगले तीन दिनों तक चिकित्सा निगरानी के साथ उनके परीक्षण जारी रहेंगे.
पीएम मोदी ने कॉल कर सहायता की पेशकश कीसिंगापुर जाने से पहले जनसेना पार्टी के सुप्रीमो ने बताया था कि जब उन्हें इस हादसे की जानकारी मिली तो उस वक्त वो आदिवासी उत्थान कार्यक्रम को लेकर अराकू घाटी में थे. उनकी पत्नी और स्कूल के अधिकारियों ने उन्हें इस घटना के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कॉल कर उनसे बात की और भारतीय उच्चायोग के जरिए सहायता की पेशकश की. मुख्यमंत्री नायडू ने जाहिर की चिंताआंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सिंगापुर के स्कूल में आग लगने की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘मैं भगवान से शंकर के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. उनका सिंगापुर के एक हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है’. आग लगने की इस घटना में 10 साल की एक लड़की की मौत हो गई है और पवन कल्याण के बेटे समेत 20 अन्य झुलस गए हैं.
ये भी पढ़ें:
वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल में आज फिर बवाल, जाम हटाने गई पुलिस पर हमला; 5 उपद्रवी हिरासत में

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -