स्कूटर पर ले जा रहा था हाथ से बना बम, रास्ते में ही फट गया, मौत, 6 घायल

0
28
स्कूटर पर ले जा रहा था हाथ से बना बम, रास्ते में ही फट गया, मौत, 6 घायल

Eluru’s Diwali Explosion: आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में दीवाली के अवसर पर गुरुवार (31 अक्टूबर) को एक दुखद घटना सामने आई. जानकारी के अनुसार पटाखे से जुड़े हादसे में 1 व्यक्ति की मौत और 6 बुरी तरह जख्मी हो गए. ये ब्लास्ट उस समय हुआ, जब दो व्यक्ति दिवाली मनाने के लिए खरीदे गए पटाखों से भरा एक बैग स्कूटर से ले जा रहे थे. एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक बैग में हाथ से बने पटाखे (Onion Bomb) और अन्य पटाखे थे जो सड़क पर गिरने के बाद फट गए. बताया जा रहा है कि मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा व्यक्ति और सड़क पर खड़े 6 अन्य व्यक्ति घायल हो गए. घायलों की इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 
पुलिस के मुताबिक ये धमाका इतना जोरदार था कि स्कूटर पर सवार व्यक्ति के पैर और शरीर के अन्य अंग क्षत-विक्षत हो गए. सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में विस्फोट और कुछ लोगों को भागते हुए दिखाया गया है. जैसे ही ये धमाका हुआ चारों ओर धुआं फैल गया. रिपोर्ट के अनुसार बाइक एक स्थानीय मंदिर के पास गड्ढे में जा गिरी और ‘बम’ गिरकर फट गए. मृतक बाइक सवार की पहचान सुधाकर के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
क्या होता है Onion Bomb?
‘प्याज बम’ एक प्रकार का हाथ से बना पटाखा है, जो प्याज के आकार में होता है. इसे जलाने पर यह एक शक्तिशाली विस्फोट करता है, जिससे अचानक रोशनी, धुआं और तेज धमाका होता है. यह आमतौर पर अवैध तरीके से बनाया जाता है और इसके इस्तेमाल से गंभीर चोटें या हादसे हो सकते हैं. इसकी सुरक्षा के लिए ध्यान रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसका उपयोग त्योहारों के दौरान जोखिम भरा हो सकता है.
घायलों से मिलने पहुंचे जिला एसपी एलुरु जिले के एसपी के. प्रताप शिव किशोर, आईपीएस ने ईस्ट स्ट्रीट इलाके में गौरम्मा मंदिर के पास एलुरु में पटाखा विस्फोट की घटना स्थल का निरीक्षण किया. एलुरु डीएसपी डी. श्रवण कुमार, एलुरु वन टाउन इंस्पेक्टर सत्यनारायण और एसआई मदीना बाशा ने जिला एसपी को बम विस्फोट की विस्तार से जानकारी दी. बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की.साथ ही एलुरु सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहे घायलों से मुलाकात भी की. जिला एसपी ने घायलों के परिवारों को आश्वासन दिया कि पुलिस की ओर से उन्हें और उनके परिवार को हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने उन्हें एलुरु वन टाउन के CI का कॉन्टैक्ट नंबर को हादसे के बारे में सूचित करने के लिए प्रोत्साहित किया. 
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दिवाली की दी शुभकामनाएं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिले

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here