चिता की आग में जला डाली 36 हजार करोड़ की ड्रग्स, इस राज्य की पुलिस ने कर दिया बड़ा कारनामा

spot_img

Must Read

Andaman & Nicobar Destruction Of Drugs: अंडमान-निकोबार पुलिस ने भारत में अब तक की सबसे बड़ी जब्ती में पकड़ी गई 36000 करोड़ रुपये के ड्रग्स को नष्ट करना शुरू कर दिया है. यह ऑपरेशन डीजीपी एचएस धालीवाल की निगरानी में किया जा रहा है.
डीजीपी धालीवाल ने बताया कि मादक पदार्थों को चिता जलाने वाले आग की भट्ठी में डालकर राख की जा रही है. यह (इन्सिनरेशन) प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है. इस तरीके को प्रदूषण नियंत्रण और प्रभावी निपटान के लिहाज से चुना गया है. अन्य विकल्प, जैसे जल निपटान, खुले में जलाना या मिट्टी खोदकर दबाना, इसके मुकाबले ज्यादा प्रदूषणकारी साबित हो सकते हैं.
डीजीपी ने क्या कहा?एचएस धालीवाल ने कहा, “अंडमान-निकोबार पुलिस ने भारत की सबसे बड़ी जब्त 6000 किलोग्राम से अधिक के नशीले पदार्थ को नष्ट करना शुरू कर दिया है. बड़ी मात्रा के कारण भट्ठी में डालकर जलाया जा रहा है. हम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और गृह मंत्रालय के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों के सहयोग के कारण रिकॉर्ड समय में इतनी बड़ी मात्रा को नष्ट कर सकते हैं.उत्पन्न प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है क्योंकि जल निपटान, खुले में जलाना या मिट्टी खोदना जैसे अन्य सभी तरीके भस्मीकरण की तुलना में बहुत अधिक प्रदूषण पैदा करते हैं. इसके लिए नागरिक अधिकारियों से अनुमति ली गई थी.”
भारत में सबसे बड़ा ड्रग भंडाफोड़बता दें कि 2024 के आखिरी सप्ताह में अंडमान और निकोबार पुलिस ने 6,016.870 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त किया था, जिसकी कीमत लगभग 36,000 करोड़ रुपये थी. यह ऑपरेशन तब शुरू हुआ जब भारतीय तटरक्षक डोर्नियर विमान ने बैरन द्वीप के पास एक संदिग्ध मछली पकड़ने वाले जहाज का पता लगाया. जहाज की जांच में अवैध ड्रग्स का बड़ा भंडार मिला. इसके बाद मछली पकड़ने वाले जहाज को श्री विजयपुरम लाया गया, जहां आगे की जांच की गई.

#WATCH | Port Blair, Andaman & Nicobar | On the destruction of drugs worth Rs 36000 crore seized by police in Sri Vijayapuram, DGP Hargopinder Singh Dhaliwal says, “…Andaman and Nicobar Police have started destroying India’s largest drug seizure of over 6000 kg. Incineration is… pic.twitter.com/vPfEEYkROt
— ANI (@ANI) January 11, 2025

संदिग्धों की गिरफ्तारीइस ऑपरेशन में म्यांमार के छह नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों के नाम हैं,क्यान लिन खिंग, ज़ाय यार सो, मो ज़ार ऊ, हेट म्यात आंग, ज़िन मिनसो, खिन एमजी की ये सभी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है. इस मामले में 3 जनवरी, 2025 को श्री विजयपुरम के विशेष न्यायालय (एनडीपीएस) ने जब्त प्रतिबंधित पदार्थ के प्री-ट्रायल सेटलमेंट की अनुमति दी थी. जब्त पदार्थ, 222 प्लास्टिक बैगों में रखा गया था, जिसे सीआईडी इकाई के सेंट्रल स्टोरेज रूम में स्टोर किया गया.

ये भी पढ़ें: क्या MP की खरगापुर सीट की कांग्रेस विधायक हैं अयोग्य? हाईकोर्ट में सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -