ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ाने वाला है अमित शाह का यह दावा? जानें क्या कह दिया

0
9
ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ाने वाला है अमित शाह का यह दावा? जानें क्या कह दिया

Amit Shah on West Bengal: लोकसभा में बुधवार (26 मार्च) को गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने साफ-साफ इशारा किया कि पश्चिम बंगाल में अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिलेगी. त्रिभुवन सहकारी बिल पर चर्चा के जवाब में अमित शाह ने आयुष्मान भारत योजना की बात निकाली और इसी के सहारे ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए बंगाल के लिए यह बड़ा दावा कर डाला.
अमित शाह ने कहा दिल्ली में अब कमल खिल गया है और अब वहां आयुष्मान भारत योजना लागू कर दी गई है. अब सिर्फ पश्चिम बंगाल बचा है. वहां भी कमल खिलेगा और आयुष्मान भारत योजना का लाभ वहां के लोगों को भी मिलेगा. अमित शाह ने यह दावा जिस आत्म विश्वास के साथ किया, उससे लगा कि बीजेपी पूरी ताकत से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के दौरान राज्य में आयुष्मान भारत योजना को लोगू नहीं होने दिया था. इसी तरह ममता बनर्जी ने भी पश्चिम बंगाल में इस योजना को लागू नहीं किया है. बहरहाल, आयुष्मान भारत योजना के तहत अमित शाह ने जो बंगाल के लिए दावा किया है, वह निश्चित तौर पर ममता बनर्जी के लिए टेंशन बढ़ाने वाला होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी वर्तमान में एक बार फिर बेहद मजबूत पार्टी नजर आ रही है.
फिर से पटरी पर है बीजेपीलोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को थोड़ा झटका लगा था और ऐसा माना जा रहा था कि यहां से पार्टी का रिवर्स शुरू हो गया है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बीजेपी और ज्यादा मजबूत होकर उठी. जिन-जिन राज्यों में उसकी स्थिति कमजोर बताई जा रही थी, वहां-वहां उसने अप्रत्याशित सफलता हासिल की. हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली जीतकर बीजेपी ने साबित कर दिया कि देशभर में उनकी टक्कर में और कोई दल नहीं है. इन तीन राज्यों में जिस तैयारी और मेहनत के साथ बीजेपी ने चुनाव लड़ा, वही रणनीतियां ममता बनर्जी की असल टेंशन बनने वाली हैं.
अगले साल है बंगाल में चुनावपश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल में चुनाव होने हैं. पिछले चुनाव में यहां ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने एकतरफा जीत के साथ सरकार बनाई थी. टीएमसी ने 292 सीट वाली विधानसभा में 213 सीटों पर कब्जा किया था. वहीं बीजेपी के हिस्से 77 सीट आई थी. यह अंतर बहुत बड़ा जरूर है लेकिन बीजेपी ने जिस अंदाज में बंगाल में अपनी पैठ लगातार बढ़ाई है, वह कोई साधारण बात नहीं है.
2016 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हिस्से महज 3 सीटें आई थी, मतलब 5 साल में बीजेपी ने अपनी सीटों की संख्या 74 बढ़ाई है. वह कांग्रेस और कम्यूनिस्ट पार्टियों को पछाड़ कर अब इस राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. आए दिन जिस तरह से यहां बीजेपी नए-नए मुद्दे उठाती रही है, वह ममता बनर्जी के लिए परेशानी खड़े कर रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यह राज्य क्या नतीजे देता है.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here