Pannu Murder Conspiracy Case: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की असफल कोशिश मामले में अमेरिका की जेल में पिछले साल जून से बंद भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के खिलाफ अमेरिका की जिला अदालत में ट्रायल इस साल जून या जुलाई से शुरू हो जाएगा. एबीपी न्यूज के पास अमेरिका के न्यूयॉर्क प्रांत की दक्षिणी जिला अदालत (United States District Court Southern District of New York) के आदेश की एक्सक्लूसिव कॉपी मौजूद है, जिसमें अदालत ने अमेरिकी सरकार और भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के वकीलों को आदेश दिया है कि 21 मार्च तक दोनों पक्ष अदालत को बताएं कि जून या जुलाई में किस दिन इस मामले के ट्रायल शुरू किया जाए.
साथ ही अदालत ने अपने आदेश में कहा कि दोनों पक्ष अदालत को 21 मार्च तक यह भी बताएं कि निखिल गुप्ता के खिलाफ इस मामले में बहस और कोर्ट की कार्रवाई कितने दिन तक चलेगी और जरूरी कागजात जमा करने के लिए कितना समय दोनों पक्षों को चाहिए. इस मामले के अब अगली सुनवाई न्यूयॉर्क प्रांत की दक्षिणी जिला अदालत में 28 मार्च को होगी.
2023 में निखिल को किया गया था गिरफ्तार
भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की कोशिश के आरोप में जून 2023 में चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद चेक गणराज्य ने जून 2024 में निखिल गुप्ता को अमेरिका में प्रत्यर्पित कर दिया था. इसके बाद से अब तक 9 महीने बीत जाने के बाद भी अमेरिका की अदालत में निखिल गुप्ता के मामले के दोनों पक्षों की औपचारिक बहस नहीं शुरू हो सकी थी.
इसी कोर्ट में चला था डोनाल्ड ट्रंप का केस
ऐसे में इसी साल जून या जुलाई में बहस शुरू होने के बाद देखना होगा कि अमेरिका की अदालत इस मामले में क्या फैसला सुनाती है. बताते चलें अमेरिका के न्यूयॉर्क प्रांत की दक्षिणी जिला अदालत (United States District Court Southern District of New York) अमेरिका की सबसे प्रभावशाली और व्यस्तम अदालत मानी जाती है जहां आम तौर पर हाई प्रोफाइल मामलों की सुनवाई होती है और इस अदालत में अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ भी दो मामले चल रहे हैं, जिसमें वित्तीय रिकॉर्ड छुपाने के एक मामले में जनवरी में फैसला आ चुका है .
यह भी पढ़ें- दुबई से भारत लेकर आई 12.56 करोड़ रुपये का सोना, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर महिला गिरफ्तार
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS