‘आतंकियों के जनाजे की नमाज नहीं पढ़ाई जाएगी’, चीफ इमाम उमर अहमद इलियासी ने जारी किया फतवा

Must Read

Umer Ahmed Ilyasi Reaction on Operation Sindoor: ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन (All India Imam Organisation) के प्रमुख डॉ. उमर अहमद इलियासी ने पहलगाम हमले के बाद फतवा जारी किया है, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि भारत में मारे गए किसी भी आतंकवादी के जनाजे की नमाज कोई इमाम या काजी नहीं पढ़ाएगा. उमर अहमद इलियासी ने कहा कि ऐसे आतंकियों को भारत की जमीन पर कब्र के लिए जगह नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा, “जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर को अपना नाम हटाना होगा. समाज में जो लोग अपनी पहचान छुपाकर लव जिहाद कर रहे हैं, वह गलत बात है. इससे माहौल खराब होता है और समाज में तनाव ज्यादा होता है.”
पहलगाम हमले पर क्या बोले उमर अहमद इलियासी?
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख ने पहलगाम हमले की निंदा की. उन्होंने कहा, “जिस तरह से पहलगाम की घटना हुई, वह अत्यंत निंदनीय है. यह हमला भारत की आत्मा पर आघात था. मोदी जी बार-बार कह रहे हैं कि आतंकवाद का बदला लिया जाएगा. भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवाद के ठिकानों को नष्ट कर दिया है. अब खुद मसूद अजहर भी डर में है और कह रहा है कि भारत उसे भी मार सकता है.”
पीओके पर क्या बोले चीफ इमाम इलियासी?
चीफ इमाम ने कहा कि अब पीओके को लेने का समय आ गया है. बलूचिस्तान के लोगों का पाकिस्तान शोषण कर रहा है. इससे पहले उन्होंने कहा था, “आतंकवाद का कोई धर्म नही होता है, इसलिए किसी भी आतंकी की मौत के बाद उसके जनाजे की नमाज न पढ़ी जाए क्योंकि आतंकी शैतान होता है और शैतान की मौत के बाद भी वैसा ही व्यवहार करना चाहिए.”
ये भी पढ़ें-
Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर करके भारत ने दिखा दिया…’, शहबाज शरीफ की आंखें खोल देंगी ब्रिटिश एक्सपर्ट की ये बातें

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -