Akhilesh Yadav: लखनऊ में सीएम आवास के नीचे शिवलिंग, खुदाई कराएं! अखिलेश यादव का सनसनीखेज दावा

0
13
Akhilesh Yadav: लखनऊ में सीएम आवास के नीचे शिवलिंग, खुदाई कराएं! अखिलेश यादव का सनसनीखेज दावा

Akhilesh Yadav Shivling Claim: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों मंदिरों की खुदाई का मामला छाया हुआ है. संभल से शुरू हुए इस मुद्दे के बाद राज्यभर में जगह-जगह मंदिरों और शिवलिंग के मिलने के दावे किए जा रहे हैं.  न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार (29 दिसंबर) को एक बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस मुख्यमंत्री आवास में रहते हैं, उसके नीचे भी एक शिवलिंग है. इस पर उनकी मांग है कि इसकी भी खुदाई की जाए. जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव ने ये बयान सपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया.
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सरकार विकास के बजाय विनाश की दिशा में आगे बढ़ रही है. अखिलेश का कहना था कि जगह-जगह खुदाई हो रही है, लेकिन असल में राज्य में विकास की कोई योजना नहीं है. 
अखिलेश यादव के बयान से राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज
अखिलेश यादव के इस दावे के बाद राजनीतिक हलकों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि अखिलेश इससे पहले भी संभल में हो रही खुदाई को लेकर कई बार सवाल उठा चुके हैं. संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद प्रशासन मुस्लिम इलाकों में लगातार बिजली चोरी और मंदिर के जीर्णोद्वार का काम करवा रहा है. यहां कई पुराने कुओं को फिर से खोला जा रहा है. साथ ही जमीन के अंदर गिरी बावड़ियों पर भी खुदाई हो रही है. इस संदर्भ में अखिलेश यादव की सीएम आवास की खुदाई की मांग को लेकर कई राजनीतिक विश्लेषक कनेक्शन देख रहे हैं.
प्रयागराज में कुंभ मेले को लेकर अखिलेश के सवाल
अखिलेश यादव ने हाल ही में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कुंभ मेले में हो रही अव्यवस्था पर नाराजगी जताई और कहा कि अगर उनके कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगाए गए तो वे इस पूरी अव्यवस्था का पर्दाफाश करेंगे. अखिलेश ने सीएम योगी की ओर से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह को कुंभ मेले का न्योता देने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कुंभ में किसी को निमंत्रण नहीं दिया जाता लोग अपनी आस्था से आते हैं. इस सरकार का तरीका अलग है.
EVM पर उठाए सवाल, बैलेट से चुनाव की मांग
अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम (EVM) पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ईवीएम की  वजह से चुनाव में हारने वाले को हार का और जीतने वाले को जीत का भरोसा नहीं होता. इसलिए उन्होंने मांग की है कि चुनाव बैलेट से ही कराए जाएं ताकि सभी को विश्वास हो सके कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी हैं.
ये भी पढ़ें: 18 हजार फीट की ऊंचाई और जानलेवा मौसम को भी मात देते हैं ITBP के हिमवीर! देश की रक्षा में जुटे सैनिकों की तस्वीरें खड़े कर देंगी रोंगटे

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here