Samajwadi Party Fornt Seat: अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद को लोकसभा में आगे की बेंच से हटाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पिछले संसद सत्र में सपा को पहली पंक्ति में दो सीटें मिली थीं, जहां अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) के अन्य नेताओं के साथ बैठते थे लेकिन नई व्यवस्था के तहत अवधेश प्रसाद अब दूसरी पंक्ति में बैठेंगे.
मामले पर कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया है कि प्रत्येक 28 सदस्य को एक आगे की सीट आवंटित की जा सकती है. टीएमसी को छोड़कर 7 की पेशकश की गई. एलओपी एक, कांग्रेस 3, एसपी 2, डीएमके 1. इस तरह का फॉर्मूला बनाया गया है. लेकिन सरकार अपने फॉर्मूले से पीछे हट गई और सपा की एक सीट कम कर दी. इसलिए, इसका विरोध किया. एसपी ने भी यही किया.
सरकार के सूत्रों का क्या कहना है?
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के किए दावों को लेकर सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अपनी संख्या से ज्यादा दावा कर रही है. सपा को अपनी सीट देनी है तो अपनी कोटा में सीट दे दें. सरकार ने सपा की सीट नहीं काटी है.
वैसे तो स्पीकर अलग-अलग पार्टियों की ताकत के हिसाब से सीटें आवंटित करते हैं, लेकिन विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी विपक्ष की बेंचों के मामले में अपनी बात रखते हैं लेकिन कांग्रेस का कहना है कि बैठने की व्यवस्था सरकार ने ही तय की थी और वह स्थिति को ठीक करने में सक्षम नहीं थी.
समाजवादी पार्टी कांग्रेस के रुख से नाराज
समाजवादी पार्टी के एक सांसद ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, “बुधवार को जब अखिलेश जी संसद में दाखिल हुए तो उन्होंने बाकी सांसदों के साथ पीछे की सीट पर बैठने का फैसला किया, लेकिन आगे की सीट पर नहीं, जहां विपक्ष के नेता बैठते हैं. बाद में जब कुछ पत्रकारों ने उनसे इसके पीछे की वजह पूछी तो उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद कांग्रेस’. उन्होंने सीटिंग अरेंजमेंट में बदलाव के पीछे कांग्रेस की भूमिका की ओर इशारा किया.”
उन्होंने आगे कहा, “आगे की दो पंक्तियों में कुल सात सीटें हैं, जिन पर पहले इंडिया ब्लॉक के नेता बैठते थे. हमारे पास दो सीटें थीं. अब कांग्रेस के पास चार सीटें हैं, उसके अलावा हमारे पास एक सीट बची है. दूसरी ओर, अखिलेश जी अयोध्या के सांसद के साथ बैठना चाहते थे, क्योंकि वे पिछले सत्र में बैठे थे. उन्होंने कांग्रेस से भी इस बारे में पूछा.”
ये भी पढ़ें: अवधेश प्रसाद की बदली सीट तो कांग्रेस पर क्यों भड़के अखिलेश यादव? जानें क्या है संसद का सीट अरेंजमेंट सिस्टम
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS