Akhilesh Prasad Singh : हाल ही में बिहार कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष पद से अखिलेश प्रसाद सिंह को हटाया है, जिसके बाद उनकी राहुल गांधी से दस जनपथ पर मुलाकात हुई. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वह पार्टी के फैसले से खुश हैं और राहुल गांधी को इसके लिए धन्यवाद देने के लिए आए हैं. हालांकि, पत्रकारों की ओर से जब उनसे एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने भड़कते हुए इसका जवाब दिया.
पत्रकारों की ओर से अखिलेश प्रसाद सिंह से ये पूछा गया कि पद से हटाए जाने के बाद क्या वह पार्टी में बने रहेंगे, जिसके जवाब में उन्होंने भड़कते हुए कहा कि ‘आप पागल हैं’?
कुछ समय से चल रही थी अनबन
कहा जा रहा था कि बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पार्टी के प्रदेश प्रभारी के बीच बीते कुछ महीनों से अनबन चल रही थी. बीते कुछ समय पहले अखिलेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस यात्रा को लेकर नाराजगी भी जताई थी. इतना ही नहीं पार्टी में गुटबाजी की शिकायतें भी उभरी, जिसके चलते पार्टी हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष बदलने का फैसला किया था.
राजेश कुमार को बनाया कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बिहार में बड़ा सियासी दांव खेलते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह की जगह दलित समुदाय से आने वाले नेता राजेश कुमार को कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. पार्टी की ओर से किया गया यह बदलाव सामाजिक समीकरणों को साधने की रणनीति का हिस्सा है.
राजेश कुमार को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का पहले भी रखा गया था प्रस्ताव
बिहार में पूर्व कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास ने राजेश कुमार को अखिलेश प्रसाद सिंह से पहले प्रदेश अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन कई कारणों से ऐसा नहीं हो पाया और पार्टी ने अखिलेश प्रसाद सिंह के हाथ में कमान सौंप दी. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी लालू यादव के करीबियों में से एक है. 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपने बेटे को टिकट दिलाया और राष्ट्रीय जनता दल से सीट हासिल की इसके लिए उनकी जमकर आलोचना भी हुई थी.
यह भी पढ़ें- गर्मी से तप रहा ये राज्य, सरकार ने बच्चों के लिए ले लिया बड़ा फैसला
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS