Air India Flights Resume: एअर इंडिया ने मगंलवार (15 जुलाई, 20025) को उस ‘सेफ्टी पॉज’ के बाद अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आंशिक बहाली की घोषणा की है, जो 12 जून 2025 को फ्लाइट AI171 की दुखद दुर्घटना के बाद लागू किया गया था. इस सेफ्टी पॉज के दौरान एअर इंडिया ने अपने बोइंग 787 विमानों की अतिरिक्त जांच की ताकि पूरी तरह से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. साथ ही, पाकिस्तान और मध्य पूर्व के ऊपर हवाई रास्ते बंद होने की वजह से जो उड़ानें लंबी हो गई थीं, उनका समय भी दोबारा तय किया गया.अब एअर इंडिया 1 अगस्त से कुछ उड़ानों की बहाली करेगी, जबकि पूर्ण बहाली 1 अक्टूबर 2025 से की जाएगी.
1. नया रूट: अहमदाबाद से लंदन (हीथ्रो)1 अगस्त से 30 सितंबर 2025 के बीच, एअर इंडिया अहमदाबाद से लंदन (हीथ्रो) के लिए सप्ताह में 3 बार उड़ानें संचालित करेगी.
यह सेवा फिलहाल अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) के बीच चल रही सप्ताह में 5 उड़ानों की जगह लेगी.
2. बहाल उड़ानें / बढ़ी हुई फ्रीक्वेंसीयूरोप: दिल्ली-लंदन (हीथ्रो): पहले कम की गई दो उड़ानें फिर से बहाल. अब 16 जुलाई से कुल 24 उड़ानें प्रति सप्ताह संचालित होंगी.
दिल्ली-ज्यूरिख: 1 अगस्त से सप्ताह में 4 से बढ़ाकर 5 उड़ानें.
फार ईस्ट (पूर्वी एशिया):दिल्ली-टोक्यो (हानेडा): पहले कम की गई दो उड़ानें बहाल. 1 अगस्त से सप्ताह में कुल 7 उड़ानें होंगी.
दिल्ली-सियोल (इंचियोन): पहले कम की गई दो उड़ानें बहाल. 1 सितंबर से कुल 5 उड़ानें प्रति सप्ताह.
3. जिन रूट्स पर 30 सितंबर तक कटौती जारी रहेगीयूरोप:बेंगलुरु-लंदन (हीथ्रो): वर्तमान में सप्ताह में 6 उड़ानें, 1 अगस्त से घटाकर सिर्फ 4 उड़ानें होंगी.
अमृतसर-बर्मिंघम: अभी 2 उड़ानें प्रति सप्ताह, 1 सितंबर से फिर से 3 उड़ानें शुरू होंगी.
दिल्ली-बर्मिंघम: अभी भी 3 में से केवल 2 उड़ानें प्रति सप्ताह चालू.
दिल्ली-पेरिस: 1 अगस्त से 12 की जगह केवल 7 उड़ानें प्रति सप्ताह.
दिल्ली-मिलान: 16 जुलाई से 4 की जगह 3 उड़ानें प्रति सप्ताह.
दिल्ली-कोपेनहेगन: अब भी 5 की जगह 3 उड़ानें ही.
दिल्ली-वियना: 4 की जगह 3 उड़ानें प्रति सप्ताह.
दिल्ली-एम्स्टर्डम: अभी 7 की जगह 5 उड़ानें, लेकिन 1 अगस्त से फिर से 7 उड़ानें बहाल.
उत्तरी अमेरिका:दिल्ली-वॉशिंगटन (डलास): 5 से घटाकर 3 उड़ानें ही रहेंगी.
दिल्ली-शिकागो: 7 की जगह 3 उड़ानें, लेकिन अगस्त में 4 उड़ानें होंगी.
दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को: 10 से घटाकर 7 उड़ानें.
दिल्ली-टोरंटो: 13 से घटाकर 7 उड़ानें.
दिल्ली-वैंकूवर: 7 से घटाकर 4 उड़ानें.
दिल्ली-न्यूयॉर्क (JFK): 16 जुलाई से 7 की जगह 6 उड़ानें.
मुंबई-न्यूयॉर्क (JFK): 1 अगस्त से 7 की जगह 6 उड़ानें.
दिल्ली-न्यूयॉर्क (न्यूआर्क): 16 जुलाई से 5 की जगह 4 उड़ानें.
ऑस्ट्रेलिया:दिल्ली-मेलबर्न: 7 की जगह 5 उड़ानें.
दिल्ली-सिडनी: 7 की जगह 5 उड़ानें.
अफ्रीका:दिल्ली-नैरोबी: 31 अगस्त तक 3 उड़ानें प्रति सप्ताह, लेकिन 1 से 30 सितंबर के बीच सेवा निलंबित रहेगी.
4. जिन रूट्स पर 30 सितंबर तक सेवाएं पूरी तरह निलंबित रहेंगीअमृतसर-लंदन (गैटविक): AI169/170 – सप्ताह में 3 उड़ानें
गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक): AI145/146 – सप्ताह में 3 उड़ानें
बेंगलुरु-सिंगापुर: AI2392/2393 – सप्ताह में 7 उड़ानें
पुणे-सिंगापुर: AI2111/2110 – सप्ताह में 5 उड़ानें
Air India दे रहा है यात्रियों को विकल्पजिन यात्रियों की उड़ानें 1 अगस्त से 30 सितंबर के बीच रद्द की गई हैं, उन्हें एअर इंडिया की ओर से संपर्क किया जा रहा है. यात्री अपनी सुविधा के अनुसार, वैकल्पिक फ्लाइट पर री-बुकिंग करवा सकते हैं या पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. कंपनी ने यात्रियों से हो रही असुविधा के लिए माफी मांगी है. इस आंशिक बहाली के साथ, एअर इंडिया अब हर सप्ताह 63 शॉर्ट, लॉन्ग और अल्ट्रा लॉन्ग हॉल रूट्स पर कुल 525 से अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करेगी.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS