एअर इंडिया एक्सप्रेस ने नहीं बदले थे इंजन के जरूरी पार्ट्स, गढ़ी मरम्मत की फर्जी कहानी, रिपोर्ट

Must Read

Air India Express: एअर इंडिया की बजट एयरलाइन एअर इंडियाएक्सप्रेस ने यात्रियों की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. इसे लेकर विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन को मार्च में फटकार लगाई थी. एयरलाइन पर आरोप है कि यूरोपीय के एविएशन सेफ्टी सिक्योरिटी अथॉरिटी के निर्देश के बावजूद उसने अपने एयरबस A320 विमान के इंजन के जरूरी पार्ट्स समय पर नहीं बदले.
कंपनी ने बनाए फर्जी कागज- रिपोर्ट
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट मुताबिक काम को तय समय पर पूरा दिखाने के लिए AMOS रिकॉर्ड बदला गया और फर्जी कागज बनाए गए. एयरलाइन ने डीजीसीए से कार्यशैली में सुधार करने और एहतियाती उपाय अपनाने की बात भी कही थी.

कंपनी ने माना था कि उनकी टेक्निकल टीम मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर पर रिकॉर्ड के माइग्रेशन के कारण पार्ट्स रिप्लेसमेंट के लिए जो तारीख तय की गई थी उससे चूक गई. कंपनी के अनुसार समस्या का पता चलते ही तुरंत ठीक किया गया था. कंपनी ने इस मामले में कर्मचारियों पर एक्शन भी लिया था.
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कर्मचारियों पर लिया एक्शन
एयरलाइन ने तारीखों का तो खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि हमने क्वालिटी मैनेजर को पद से हटाया और डिप्टी कंटिन्यूइंग एयर वर्थनेस मैनेजर को भी सस्पेंड किया था. ये खुलासा ऐसे समय में आया है जब 12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश की वजह से एअर इंडिया एयरलाइन जांच के दायरे में है.
इस हादसे विमान में सवार 241 लोगों की जान ली गई थी. डीजीसीए ने हाल ही में एअर इंडिया को तीन एयरबस विमानों के ओवरड्यू इमरजेंसी स्लाइड चेक के लिए भी चेतावनी दी थी. वहीं पायलट ड्यूटी के समय से संबंधित नियमों के उल्लंघन पर भी सवाल उठ चुके हैं.
सरकारी आंकड़ों की मानें तो साल 2023 में 23 मामलों में सुरक्षा चेतावनियां दी गईं या जुर्माने लगाए गए, जिनमें से 11 मामले एअर इंडिया या एअर इंडिया एक्सप्रेस से जुड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें : ‘ना पैसा गया, ना संपत्ति बदली, फिर…’, नेशनल हेराल्ड मामले पर सोनिया गांधी के वकील का ED से सवाल

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -