लखनऊ से दुबई जाने वाली Air India Express की फ्लाइट में टेक्निकल खराबी, पायलट ने उड़ाने से किया

Must Read

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-193) को अंतिम क्षणों में रद्द करना पड़ा. विमान में तकनीकी खराबी की आशंका के चलते पायलट ने उड़ान भरने से इनकार कर दिया.
उड़ान के लिए तैयार थी फ्लाइट, पायलट ने उड़ाने से किया इनकार
यह विमान बोइंग 737 मैक्स 8 (VT-BXZ) था, जो बुधवार (16 जुलाई) को सुबह 8:45 बजे लखनऊ से उड़ान भरकर 11:35 बजे दुबई पहुंचने वाली थी. सभी 160 यात्री बोर्डिंग पूरी कर चुके थे, क्रू सदस्य अपनी पूरी तैयारी कर चुके थे और विमान टेकऑफ के लिए पूरी तरह तैयार था. इंजन भी स्टार्ट हो चुका था, लेकिन तभी पायलट को किसी तकनीकी गड़बड़ी का अंदेशा हुआ. गड़बड़ी की आशंका के बाद जांच की गई. जांच के बाद पायलट ने विमान को उड़ान के लिए असुरक्षित करार देते हुए टेकऑफ रोक दिया.
एअर इंडिया एक्सप्रेस का IX-194 विमान दुबई से सुबह 8:15 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आया था.
विमान में सवार हो गए थे सभी यात्री
एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-193) में 160 यात्री बोर्डिंग कर चुके थे. इसके बाद सभी यात्रियों को उडान के रद्द होने की सूचना दी गई. विमान के रद्द होने की सूचना मिलने पर विमान में बैठे सभी यात्रियों में भारी नाराजगी देखी गई. इसके बाद काफी समय तक एयरपोर्ट पर असमंजस की स्थिति बनी रही.
एयरलाइन ने यात्रियों को दिया ऑफर
फ्लाइट के कैंसिल होने के बाद एयरलाइन ने सभी यात्रियों को पूर पैसे वापस करने या अपनी यात्रा को शेड्यूल करने का ऑफर के अलावा एयरलाइन ने अपने खर्च ने सभी यात्रियों के लिए होटल में ठहरने का भी ऑफर दिया.
एअर इंडिया का प्लेन अहमदाबाद में हुआ था क्रैश
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 12 जून, 2025 को एअर इंडिया की एक फ्लाइट (AI-171) अहमदाबाद में क्रैश हो गई थी. इस भयानक प्लेन हादसे में 241 यात्री और सभी क्रू सदस्यों की मौत हो गई थी. इसके अलावा, जिस स्थान पर एअर इंडिया का यह विमान जाकर गिरा, उस स्थान पर मौजूद 19 लोग भी इस भीषण दुर्घटना के शिकार हो गए थे.
यह भी पढ़ेंः ‘AAIB की जांच में टीम को पायलट नहीं, जांच रिपोर्ट से न निकालें कोई परिणाम’, Air India प्लेन क्रैश पर अब FIP ने जारी किया बयान

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -