‘जिया उर रहमान बर्क को अगला आजम खान बनाने की हो रही तैयारी’, AIMIM प्रवक्ता का बड़ा दावा

Must Read

AIMIM On Rehman Barq: एआईएमआईएम प्रवक्ता असीम वकार ने उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली चोरी के बहाने सपा सांसद बर्क को अगला आजम खान बनाने की तैयारी चल रही है.
असीम वकार ने कहा, “जियाउर रहमान बर्क साहब को भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तरफ से आजम खान बनाने की कोशिश शुरू हो गई है, मुर्गी चोरी, बकरी चोरी, किताब चोरी, अब बिजली चोरी, एक सांसद पर आरोप लगाया जा रहा है, इससे पहले भी बकरी चोरी का आरोप लगा है. जियाउर रहमान बर्क साहब के ऊपर जो आरोप लग रहा है बिजली चोरी का मुझे लगता है कि बर्क साहब को आजम खा बनाने की तैयारी चल रही है”
दरअसल, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मामला दर्ज करने के बाद उन पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. यूपीपीसीएल के अनुसार, सांसद के घर पर 4 किलोवाट के स्वीकृत मीटर के मुकाबले 16 किलोवाट से अधिक बिजली की खपत हो रही थी. स्मार्ट मीटर की जांच में पिछले छह महीनों से शून्य यूनिट रीडिंग दर्ज की गई थी.
सांसद पर बिजली चोरी का मामलाउत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क पर बिजली चोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा स्मार्ट मीटर की जांच में पिछले छह महीनों से शून्य यूनिट रीडिंग दर्ज की गई थी, जिससे बिजली चोरी का संदेह हुआ. बिजली चोरी के चलते यूपीपीसीएल ने 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. छापेमारी के दौरान कथित रूप से कर्मचारियों को धमकाने के मामले में उनके पिता पर भी मामला दर्ज किया गया है.
सांसद बर्क पर भड़काऊ भाषण के आरोपसांसद बर्क पर बिजली चोरी के अलावा अन्य गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं. 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के पास हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई थी. पुलिस ने आरोप लगाया है कि सांसद ने हिंसा से पहले भड़काऊ भाषण देकर भीड़ को उकसाया. संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की. बर्क ने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया था.

ये भी पढ़ें: राजनाथ सिंह रूस से लाने जा रहे वो ‘ताकत’, जो समंदर में दुश्मनों को एक ही झटके में कर देगी चित!

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -