पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- किस दीन की बात कर रहे हो तुम

Must Read

Asaduddin Owaisi on Pakistan : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे के बैसरन घाटी में मंगलवार (22 अप्रैल) को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. देश के जनता आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक समारोह के संबोधित करते हुए कहा कि ये जो पाकिस्तान बार-बार यह कहता है कि हमारे पास न्यूक्लियर बम है तो उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे किसी भी देश में जाकर निर्दोष लोगों को मारेंगे तो कोई भी देश चुप नहीं बैठेगा. फिर चाहे देश में सरकार किसी की भी हो.”
उन्होंने कहा, “इस तरह से हमारे भारत की सरजमीं पर आना और किसी मजहब पूछकर उसे गोली मार देने वाले कौन से दीन की बात कर रहे हैं. तुम तो कवारिज से बदत्तर हो. तुम्हारी ये हरकत ये साबित करती है कि तुम आईएसआईएस (ISIS) की विचारधारा पर आगे बढ़ रहे हो.”
कश्मीर और कश्मीरी दोनों हमारे अटूट हिस्से- ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “जब कश्मीर हमारे देश का अटूट हिस्सा है तो कश्मीर का रहने वाले हर कश्मीरी भी हमारा अटूट हिस्सा है. हम कभी भी कश्मीरियों के खिलाफ नहीं हैं. हम कैसे उन पर शक कर सकते हैं?
उन्होंने आगे कहा, “क्या आप उस कश्मीरी युवक को जानते हैं जिसकी दहशतगर्दों से हथियार छीनते हुए जान चली गई? क्या आप उस कश्मीरी को जानते हैं तो हमले के बाद घायल लोगों के अपने कंधे पर लादकर 40 मिनट चलकर पहाड़ी से नीचे लेकर आया था? वहीं, एक और कश्मीरी था जो एक मासूम बच्चे की जान बचा रहा था, तो ऐसे में हम उन पर शक कैसे कर सकते हैं.“

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -