मुर्शिदाबाद हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी का पहला रिएक्शन, बोले- मैं बंगाल सरकार का प्रवक्ता नहीं

Must Read

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है. मुर्शिदाबाद, 24 परगना, मालदा और हुगली जिलों में हिंसा के बाद अब तक 150 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मुर्शिदाबाद हिंसा पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर बयान देने के सवाल पर कहा कि मैं पश्चिम बंगाल सरकार का प्रवक्ता नहीं हूं.
असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार (13 अप्रैल,2025) को कहा कि बंगाल सरकार कई बेहतर लोग हैं, जो इस सवाल का जवाब दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बुलडोजर एक्शन पर बात नहीं की जाती है. भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच हुआ तो नारा लगाने की बात कह कर 14 साल के बच्चे के घर पर बुलडोजर चलवा दिया गया. उन्होंने कहा कि हिंसा की हम निंदा करते रहे हैं और करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन शांति के साथ होना चाहिए.
‘वक्फ कानून पर फिर से गौर करें पीएम मोदी’
AIMIM चीफ ने नए वक्फ कानून को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी से अपील करते हैं, इस वक्फ कानून पर फिर से गौर कीजिए. उन्होंने कहा कि पीएम एक ऐसा कानून बना रहे हैं, जो संविधान के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पीएम अपनी विचारधारा को देश पर थोप रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा कि आपकी विचारधारा भारतीय राष्ट्रवाद और संविधान होना चाहिए.
हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बल तैनात
उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो चीज हिंदुओं और सिखों के अच्छी है, उसे मुसलमानों के लिए खराब कैसे कहा जा सकता है? पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ भड़की हिंसा के बाद बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर ले रही है. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर कर हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती किए जाने की मांग की थी. इस याचिका पर हाई कोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती को मंजूरी दे दी थी.
ममता बनर्जी बोलीं- ‘बंगाल में नहीं लागू होगा कानून तो दंगा क्यों’
केंद्र सरकार की ओर से पश्चिम बंगाल में पैरामिलिट्री फोर्स की 5 कंपनियों को हिंसाग्रस्त इलाकों में तैनात किया गया है. बीएसएफ के 300 जवान पहले से ही वहां तैनात हैं. मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने सभी धर्म के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये कानून केंद्र सरकार ने बनाया है तो इस पर जवाब केंद्र सरकार को देना होगा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में नया वक्फ कानून लागू नहीं होगा तो दंगा किस बात पर हो रहा है? 
ये भी पढ़ें:
‘मुर्शिदाबाद में कट्टरपंथियों से बच कर भागे 400 से ज्यादा हिंदू’, वक्फ कानून पर भड़की हिंसा को लेकर बोले सुवेंदु अधिकारी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -