‘ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को भी दें पैसे’, मोहन भागवत पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार

Must Read

Owaisi criticizes Mohan Bhagwat Statement: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने जनसंख्या वृद्धि और अन्य मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की है, जिसमें मोहन भागवत के बयान पर तीखी टिप्पणी भी शामिल है. उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह से जुड़े विवाद पर भी अपनी बात रखी और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर भी अपनी नीतियों का समर्थन किया.
मोहन भागवत ने नागपुर में जनसंख्या वृद्धि पर कहा कि यदि जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से कम हो जाती है तो समाज का पतन निश्चित है. मनुष्य के जन्म दर को 1 नहीं रखा जा सकता इसलिए कम से कम 2 या 3 बच्चों का जन्म होना चाहिए. 
नरेंद्र मोदी को सिखाना चाहिए था- ओवैसी
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “जैसे महाराष्ट्र में लाड़ली बहना के अकाउंट में पैसे आते हैं वैसे ही मोहन भागवत को यह कहना चाहिए कि अगर कोई ज्यादा बच्चे पैदा करेगा तो हम उसके खाते में इतने पैसे देंगे. मोहन भागवत को बोलना चाहिए कि जो ज्यादा बच्चे पैदा करेगा हम उसके खाते में 1500 रूपए या 2000 डालेंगे. उन्हें ऐसी स्कीम निकालनी चाहिए.” ओवैसी ने यह भी कहा, “अल्लाह की दुआ से मेरे पास छह बच्चे हैं. नरेंद्र मोदी भी छह भाई-बहन हैं और अमित शाह भी छह भाई-बहन हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “ये नरेन्द्र मोदी को जाकर सिखाना चाहिए था जिन्होंने कहा था कि मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करते है, हिंदू बहनों के गले से मंगलसूत्र छीनकर उन्हें दिया जाएगा जो ज्यादा बच्चे पैदा करते है.”
अजमेर शरीफ दरगाह विवाद पर ओवैसी का बयान
अजमेर शरीफ दरगाह के भीतर शिव मंदिर होने के दावे पर ओवैसी ने कहा, “अजमेर शरीफ दरगाह भारत की धर्मनिरपेक्षता का प्रतिनिधित्व करती है. न केवल अजमेर शरीफ दरगाह, बल्कि सलीम चिश्ती दरगाह भी जांच के दायरे में है. प्लेसेस ऑफ़ वर्सेप एक्ट का पालन किया जाना चाहिए.” उन्होंने यह स्पष्ट किया कि इस तरह के विवादों से देश की धर्मनिरपेक्षता पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में AIMIM का प्रदर्शन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हमने जिन भी सीटों पर चुनाव लड़ा, उन सभी पर हमारा वोट शेयर बहुत अच्छा रहा. हम अपनी कमियों पर काम करेंगे और आगे बढ़ने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे.” ओवैसी ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर भी अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की, कहा, “हम मराठा आरक्षण के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे और यह हमारी प्रतिबद्धता है.”
ये भी पढ़ें:
‘EVM हैक करने का दावा झूठा और निराधार’, चुनाव आयोग की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -