AICC Session In Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई मामलों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने हमारे खिलाफ 26 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया लेकिन इस पर संसद में बहस नहीं होने दी गई.
खरगे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘देश की अर्थव्यवस्था में मोनोपॉली स्थापित किया जा रहा है. सार्वजनिक सम्पत्तियां धीरे-धीरे निजी हाथों में सौंपी जा रही हैं. PSUs बेच कर लाखों परमानेंट सरकारी नौकरियों और SC, ST, OBC और EWS के आरक्षण पर चोट की गई है. एयरपोर्ट, पोर्ट, माइनिंग हो या पावर, मीडिया हाउस हों या टेलीकम्युनिकेशंस यहां तक कि अमरीका से बिना ऑक्शन के सेटेलाइट टेक्नोलॉजी अपने उद्योगपति मित्रों को ये सरकार दिलवा रही है, जिससे हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा है’.
‘महाराष्ट्र चुनाव में सरकार ने फ्रॉड किया’कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आज चुनाव आयोग से लेकर संसद तक को सरकार का विस्तार बनाने की कोशिश हो रही है. चुनावों में घोटाला हो रहा है. इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी के advancement के साथ पूरी दुनिया के विकसित देश EVM को छोड़ कर बैलेट पेपर की तरफ चले गए लेकिन हमारा चुनाव आयोग इस समस्या का संज्ञान लेने को तैयार नहीं है. हमने महाराष्ट्र के चुनाव में देखा कि कैसे फर्जी वोटर लिस्ट बनाई जा रही है’.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर खरगे ने कहा कि वहां चुनावों में जो फ्रॉड किया गया, वैसा देश में कभी नहीं हुआ. ये सिर्फ लोकतंत्र को तंग और तबाह करने के लिए किया गया लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. वोटर लिस्ट में जो गड़बड़ियां हुई हैं, हम उनपर काम कर रहे हैं. जो चोर चोरी करता है वो एक न एक दिन पकड़ा जाता है.
‘आज 15 लाख संपन्न भारतीय विदेशों में जाकर बस गए’कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी से बचने के लिए विदेश में काम करने गए नौजवानों को जंजीरों में बांध कर वापस लाया जाता है लेकिन सरकारी बैंकों को लूट कर विदेश भाग गए लोग वहां आराम से रह रहे हैं.
‘हमारे नेता मंदिर गए तो बाद में गंगाजल छिड़का गया’उन्होंने कहा, ‘हमारे राजस्थान के विपक्ष के नेता दलित हैं. रामनवमी के अवसर पर जब वो मंदिर में दर्शन करने के लिए गए तो बीजेपी नेताओं ने जाकर बाद में वहां पर गंगाजल का छिड़काव किया. ये शर्म की बात नहीं है ? हम भी हिंदू हैं ना, जो दलित हैं, जो पिछड़े हैं, वो भी तो इंसान हैं ना, वो भी तो हिंदू धर्म के अंग हैं ना ? वो लोग हमें हिंदू विरोधी कहते हैं, लेकिन उनके लोग हिंदू दलितों के साथ कैसा व्यवहार कर रहे हैं, वो देखिए पहले ! जब एक राजनेता की हालत ये है, तो सोचिये जो देहात में रहने वाले दलित हैं उनकी क्या हालत होगी’ ?
ये भी पढ़ें:
ट्रंप के टैरिफ से क्यों डर गए चंद्रबाबू नायडू? आंध्र CM ने केंद्र सरकार को लिख दी चिट्ठी; जानें क्या कहा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS